खरखड़ी कला का फौजी लाल, चुनाव ड्यूटी पर गया था पश्चिमी बंगाल, आज तक नहीं मिलने के कारण परिवार का बेहाल, फौजी मायाराम के घर पहुंची बानसूर विधायक शकुंतला रावत ने परिवार को बंधाया ढाढस
बेटी तेरा सुहाग तो नहीं लौटा सकती लेकिन सरकार से हरसंभव मदद दिलाऊंगी- शकुन्तला रावत, विधायक बानसूर
मायाराम की पत्नी ममता ने विधायक से कहीं मेरा सुहाग लौटा दो
नारायणपुर कस्बे के समीपवर्ती ग्राम पंचायत खरकड़ी कलां की ढाणी गोयडा की निवासी आरपीएफ का जवान पश्चिम बंगाल में चुनाव ड्यूटी पर पर गया था।जिसकी पदमानंदी मे नहाते समय पानी में 24 अप्रेल को डूब गया था। लेकिन उसकी साथ गया दूसरे साथी को तो मछुआरों ने बचा लिया था लेकिन मायाराम गुर्जर पुत्र जगदीश गुर्जर उम्र करीब 30 साल को नहीं बचा सके। बानसूर विधायक शकुंतला रावत ने बुधवार को मृतक आरपीएफ जवान मायाराम गुर्जर के घर पहुंची तथा उसकी पत्नी को ढांढस बंधाया। मृतका मायाराम गुर्जर की पत्नी ममता देवी ने रोते हुए बानसूर विधायक शकुंतला रावत को कहा मेडम मेरा सुहाग लौटा दो जैसा भी है। मुझे अभी विश्वास नहीं हो रहा है कि मेरा पति नंदी के तेज बहाव में बह गया है। लेकिन बानसूर विधायक शकुंतला रावत ने मृतका मायाराम गुर्जर की पत्नी ममता देवी को ढांढस बंधाया कि बेटी मैं तेरा सुहाग तो नहीं लौटा सकती लेकिन सरकार से हरसंभव मदद दिलाऊंगी चाहे सरकार से तेरे मुझे हक के लिए लड़ना पड़े। विधायक शकुंतला रावत ने बताया कि पदमा नदी वहां से कुछ दूरी के बाद बंगला देश में चली जाती है वहां के प्रशासन को भी सरकार के द्वारा अवगत करा दिया गया है।रावत ने बताया कि आरपीएफ जवान मायाराम गुर्जर के पिता तथा पत्नी के खातों में करीब आठ लाख रुपए की सहायता राशि डल चूकी है। परिवार का खर्चा मायाराम गुर्जर ही चलाते थे। मां मिश्रो देवी तथा परिवार के सभी सदस्यों की आंखें आंसूओं से बह रही थी। विधायक शकुंतला रावत के साथ खरकड़ी कलां सरपंच भागिरथ सैनी, कमलेश चोहान, बनवारी गुर्जर, जगदीश गुर्जर तथा पुलिस मौजूद थी।
*गजानंद शर्मा, स्टेट हैड इंडियन टीवी राजस्थान*