संवाददाता विकाश विश्वकर्मा शहडोल
स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत आयोजित किये गए विभिन्न गतिविधियां स्वच्छता ही सेवा अभियान एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना और लोगों को स्वच्छता के महत्व को समझाना है। यह अभियान 2014 में भारत सरकार द्वारा प्रारंभ किया गया था, और यह महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर विशेष रूप से आयोजित किया गया। स्वच्छता ही सेवा का मूल मंत्र है कि स्वच्छता केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है। इस अभियान के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जाती हैं, जैसे कि सफाई अभियान, प्लास्टिक प्रदूषण की रोकथाम, और समुदायों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना। विद्यालयों, कॉलेजों और गैर सरकारी संगठनों के साथ मिलकर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, ताकि युवा पीढ़ी को भी इस दिशा में प्रेरित किया जा सके। स्वच्छता केवल एक शारीरिक आवश्यकता नहीं है, बल्कि यह मानसिक स्वास्थ्य और सामाजिक विकास के लिए भी आवश्यक है। एक स्वच्छ वातावरण व्यक्ति के मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है और समाज में सकारात्मकता लाता है। जब हम अपने आस-पास की सफाई रखते हैं, तो यह न केवल हमें बल्कि हमारे समुदाय को भी स्वस्थ और सुखद बनाता है।
इस अभियान की सफलता के लिए हर व्यक्ति को सक्रिय रूप से शामिल होना होगा। छोटे-छोटे कदम, जैसे कि कूड़ा उठाना, सार्वजनिक स्थलों की सफाई करना, और दूसरों को जागरूक करना, महत्वपूर्ण हैं। जब हम स्वच्छता की दिशा में प्रयास करते हैं, तो हम न केवल अपने समाज को बल्कि देश को भी आगे बढ़ा सकते हैं। इस प्रकार, स्वच्छता ही सेवा अभियान एक प्रेरणा है, जो हमें सिखाता है कि स्वच्छता में ही सच्ची सेवा निहित है।
इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2024 तक शहडोल जिले के समस्त नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायतों में कलेक्टर डॉ. केदार सिंह के मार्गदर्षन एवं निर्देषन में स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया गया। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत जिले में जनप्रतिनिधियों, प्रषासनिक अधिकारियों, जन अभियान अभियान के सदस्यगण, प्रबृद्धजन, समाजसेवी, जिले के इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के संवाददाता, आम जनमानस, स्कूूली छात्र-छात्राएं, षिक्षक सहित अन्य लोगों ने उत्साह एवं उमंग के साथ बढ़-चढकर सहभागिता निभाई तथा साफ-सफाई कार्य में श्रमदान कर लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। वही स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत कॉलेजो, स्कूलों में भी विद्यार्थियों ने स्वच्छता से संबंधित निबंध प्रतियोगिताएं, पेंटिग जैसे अन्य माध्यमों से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इसी कड़ी में शहडोल नगर के ऐतिहासिक मोहनराम तालाब की सफाई का अभियान चलाया गया जिसमें विधायक जयसिंहनगर विधासभा क्षेत्र श्रीमती मनीषा सिंह, कलेक्टर डॉ केदार सिंह, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मुद्रिका सिंह, गणमान्य नागरिकों ने श्रमदान कर ऐतिहासिक मोहनराम तालाब की साफ-सफाई की। विकासखंड सोहागपुर के कन्या शिक्षा परिसर कंचनपुर की छात्राओं ने स्वच्छता का संदेश देने पेंटिंग बनाकर स्वच्छता का महत्व बताने प्रेरित किया। स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत नगर पालिका शहडोल द्वारा संभागीय मुख्यालय शहडोल के सतगुरु पब्लिक स्कूल परिसर में विद्यार्थियों ने लोगों को मानव श्रृंखला बनाकर स्वच्छता का संदेश दिया। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्थानीय मंदिर परिषद के आसपास सीएमसीएलडीपी, एमएसडब्लू व बीएसडब्लू के विद्यार्थियों द्वारा साफ सफाई कार्य में श्रमदान किया गया। स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत नगरपालिका शहडोल में साफ-सफाई का कार्य करने वाले सफाई मित्रों एवं उनके परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन किया गया। इसी प्रकार जिले के अन्य नगरीय निकायों व ग्राम पंचायतों में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई।
स्वच्छता ही सेवा अभियान में शहडोल जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों एवं तालाबों की साफ सफाई का कार्य जन भागीदारी से किया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित स्वच्छता ही सेवा अभियान के कार्यक्रमों में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रभा मिश्रा, विधायक जैतपुर विधासभा क्षेत्र जयसिंह मरावी, विधायक विधानसभा क्षेत्र ब्यौहारी शरद कोल, जनपद पंचायतों के अध्यक्ष, ग्राम पंचायतों के सरपंच, उपसरपंच एवं पंचों ने अपनी सहभागिता निभाई।