
कटनी। आपको बताते चलें कि कि हाल ही में कैमोर एजुकेशन सोसाइटी में संचालित इंग्लिश मीडियम स्कूल के अभिभावकों ने प्रबंधन द्वारा यूनिफार्म को अर्धसत्र में परिवर्तन को लेकर अपर कलेक्टर को एक गंभीर शिकायत अभिभावकों एवं स्थानीय पार्षदों द्वारा दर्ज कराई थी। जिस पर तुरत संज्ञान लेते हुए शिक्षा के मन्दिर को व्यापार की ओर बढ़ावा न दिया जाए को लेकर श्रमिक वर्ग के अभिभावकों के प्रति उदारता दिखाते हुए अपर कलेक्टर साधना परस्ते मैडम ने एक निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए। इस शिकायत के आधार पर ब्लाक शिक्षा अधिकारी मरकाम पहुंचे कैमोर विद्यालय।
जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि स्कूल द्वारा सत्र के मध्य में यूनिफार्म को बदला जा रहा है, जो कि एक विवादास्पद कदम है। स्वयं जांच अधिकारी ने जब बच्चों से पूछा तो ये बात उजागर होती सामने आई कि, नई यूनिफार्म केवल एक ही दुकान से, “सुक्खा जैन” नामक प्रतिष्ठान जो कि खलवारा बाजार में स्थित है, उपलब्ध कराई जा रही है। यह बात अभिभावकों के लिए बाध्यता एवं चिंताजनक स्थिति पैदा कर रही है। सवाल यह भी उठता है, कि क्या यह प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी और उचित है।अभिभावकों का कहना है कि यह नीतिगत बदलाव बिना किसी पूर्व सूचना के किया गया है, जिससे छात्र-छात्राओं का निरंतर यूनिफॉर्म को लेकर घरों में कलह कलेश हो रहा है, साथ ही बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अब जांच अधिकारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उचित कार्रवाई, एवं गणवेश गुणवत्ता की बात कही है। ऐसे में देखना ये दिलचस्प होगा कि क्या पीढ़ित अभिभावकों की चिंताओं का समाधान किया जाएगा या नहीं।
कटनी ब्यूरो चीफ राजेश कुमार तिवारी के साथ गुलशन चक्रवर्ती की रिपोर्ट