ईशु पुत्र अशोक ने उप जिलाधिकारी मवाना को प्रार्थना पत्र देकर कानूनी कार्यवाही की मांग की।
थाना प्रभारी मवाना को बताया पीड़ित अपने परिवार के साथ अपने पैतृक गांव फलावदा जा रहा था रास्ते में मारपीट में जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया।
मवाना मेरठ संवादाता
प्रिंस रस्तोगी
ईशू पुत्र अशोक ने थाना प्रभारी मवाना को प्रार्थना पत्र देकर बताया प्रार्थी अपने परिवार के साथ अपने पैतृक गांव फलावदा जा रहा था, खेड़ी गांव गांव के समी दानिश पुत्र ना मालूम मवाना, दीपक त्यागी पुत्र अशोक त्यागी निवासी फतेहपुर थाना किठौर, शीशपाल निवासी गुड़ाम थाना फलावदा, पवन कुमार छोटा मवाना, चारों ने गाड़ी को रोकने का इशारा किया,
क्योंकि मैं इनको पहले से ही परिचित था, इसलिए मैंने गाड़ी रोक ली चार युवकों ने एक राय होकर गाली गलौज जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए डैम की दी कि आज के बाद दिखाई मत देना नहीं तो तेरी सारी नेतागिरी निकाल देंगे, मैं अपने बच्चों को लेकर वापस अपने रूम पर मवाना आ गया बच्चों को छोड़कर तहरीर लिखकर थाने मवाना में रात्रि लगभग 11:30 बजे पहुंच,
उक्त ने मुझे कहा कि चलो आपस में सुला कर लेते हैं तथा तहरीर वापस लेने का दबाव बनाने लगे,
मैंने कहा पहले बातचीत कर लेते हैं उसके बाद वापस करूंगा, शीशपाल मुझे रोडवेज स्टैंड मवाना हस्तिनापुर रोड के पास ले गया जहां पहले से ही दीपक त्यागी फतेहपुर दानिश पवन चार अज्ञात युवक मौजूद थे मेरे साथ मारपीट प्रारंभ कर दी तमंचा दिखाते हुए आपके संकेत करते थाने से तहरीर वापस ले अगर आगे यह दिखाई दे मत देना इस पर मारपीट मुख्य रूप से पवन दानिश चार अन्य अज्ञात युवा मौजूद रहे मैं वहां से अपनी जान बचाकर भागा इसकी सूचना मैंने अपने परिवार को दी जिनकी सलाह से मवाना थाने पहुंचकर तहरीर देने पहुंचा हूं,
थाना प्रभारी मवाना को प्रार्थना पत्र देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की,
पीड़ित ने उप जिलाधिकारी मवाना प्रशिक्षण सिंह को भी पत्र के माध्यम से अवगत कराया यह रोग रात्रि में खनन का कार्य करते हैं पहले मैं भी खनन का कार्य करता था लेकिन मैंने दो वर्षों से छोड़ दिया लेकिन अब भी यह लोग मुझे इर्षा रखते हैं और मेरे साथ मेरे बच्चों के होते हुए भी मारपीट की सबसे सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।