6 वर्ष की नाबालिक बच्ची से हुए दुष्कर्म को लेकर फोरेंसिक टीम ने किया घटना का निरीक्षण
फोटो परिचय निरीक्षण करते हुए फोरेंसिक टीम के अधिकारी
बहसूमा मेरठ संवादाता
प्रिंस रस्तोगी
कस्बे में 6 वर्ष की नाबालिक बच्ची से दुष्कर्म के मामले में गुरुवार को मौके पर पहुंची विधि विज्ञान की टीम ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया और घटना का मुआयना किया। लेकिन विधि विज्ञान की टीम को कोई सुराग नहीं मिला। बताते चले की बीते शनिवार को कस्बे के एक मोहल्ला में 6 वर्षीय बच्ची के साथ दो युवकों ने बहला-फुसलाकर दुष्कर्म किया था। इस मामले में पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर एक नामजद तथा एक अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज की थी। जिसमें गुरुवार को विधिविज्ञान के प्रभारी अंशुल सुशांत अपनी टीम एवं थाना के उपनिरीक्षक उदयपाल सिंह, उपनिरीक्षक राकेश कुमार, उपनिरीक्षक सोनू चौधरी को लेकर मौके पहुंचे। जहां उन्होंने बच्ची एवं उनके परिजनों को साथ लेकर मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने बच्ची के बताए हुए घटना स्थल को दिखा। लेकिन वहां पर कुछ भी नहीं मिला। जिसमें चारों ओर गन्ने के खेतों में घटनास्थल को तलाश किया। लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। उसके बाद फोरेंसिक टीम वापस लौट गई। थाना प्रभारी इंदु वर्मा ने बताया कि इस मामले में संबंधित थानों में सूचना दे दी गई है और आरोपी की तलाश की जा रही है। इस मामले में जिस युवक पर संदेह हो रहा है उसे थाना बुलाकर पूछताछ की जा रही है।