
सहकारी गन्ना विकास समिति मवाना में गोष्ठी का आयोजन किया गया।
मवाना मेरठ संवादाता प्रिंस रस्तोगी
उप गन्ना आयुक्त मेरठ, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक मवाना ,
सचिव सहकारी गन्ना विकास समिति मवाना, अध्यक्ष विनोद भाटी ,चीनी मिल मवाना के अधिकारी तथा इफको के अधिकारी इसको खाद के अधिकारियों ने दवाइयां के बारे में किसानों को विस्तार से बताया गन्ना गेहूं, सरसों आदि फसलों में किस दवाई को गिरने से क्या फायदा होता है उसमें उपजाऊ ऊर्जावान कैसे बनाया जाता है बारीकी से किसानों को समझाएं क्षेत्र के किसान उपस्थिति थे।