अयोध्या में श्रद्धालुओं की व्यवस्था देखने कमिश्नर और आईजी उतरे ग्राउंड जीरो पर

अयोध्या में श्रद्धालुओं की व्यवस्था देखने कमिश्नर और आईजी उतरे ग्राउंड जीरो पर
अयोध्या।
मण्डलायुक्त गौरव दयाल व आई0जी0 प्रवीण कुमार द्वारा महाकुम्भ 2025 के दौरान लाखों की संख्या में अयोध्या पहुंच रहे श्रद्वालुओं के सुगम श्रीराम मंदिर दर्शन,भीड़ नियंत्रण आदि की व्यवस्था के सम्बंध में श्रीराम मंदिर परिसर सहित अन्य स्थलों का भौतिक अवलोकन किया गया।
अधिकारी द्वय द्वारा श्रीराम मंदिर परिसर में सिंह द्वार, पी0एफ0सी0 सेन्टर सहित अन्य प्रमुख स्थलों का निरीक्षण कर वहां उपस्थित सुरक्षा अधिकारियों को सुरक्षा के दृष्टि से आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए श्रद्धालुओं का हर संभव मदद करने के लिए भी कहा गया।
अगले चरण में अधिकारी द्वय द्वारा भक्ति पथ, श्री हनुमानगढ़ी परिसर आदि का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान श्री हनुमानगढ़ी के दर्शन हेतु अपनी बारी का इंतजार कर रहे कतारबद्ध श्रद्वालुओं से उनके आगमन स्थान सहित अन्य बिन्दुओं के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुये श्रद्वालुओं को प्रशासन की व्यवस्थाओं में सहयोग करने के लिए धन्यवाद भी ज्ञापित किया गया।
————-

Leave a Comment