राष्ट्रीय हिन्दू संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी मवाना को मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा ,
“बड़ौत हादसे मे मृत श्रद्धालुओ क परिजनों को 25 लाख रुपये मुआवजा राशि प्रदत्त करने एवं घायलों का निशुल्क उपचार करने के संबंध मे” रहा। ज्ञापन में मांग की गई।
मवाना मेरठ संवादाता प्रिंस रस्तोगी
मंगलवार 28 जनवरी बड़ौत मे जैन समाज के धार्मिक आयोजन मे मचान टूटने से बड़ी ही हृदय विदारक अप्रिय दुर्घटना घटित हुई जिसमे 7 श्रद्धालुओ की दुखद मृत्यु हो गयी एवं 60 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए जिनका विभिन्न अस्पतालों मे उपचार चल रहा है। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से समस्त हिन्दू समाज मे मृतकों व घायल श्रद्धालुओ के परिजनों के प्रति संवेदनाएं एवं शोक व्याप्त है और इससे हुई क्षति समाज व परिजनों के लिए अपूर्णीय है।
सम्पूर्ण हिन्दू समाज इस घटना से प्रभावित परिजनों को कुछ राहत देने हेतु उत्तर प्रदेश सरकार से निम्न मांग प्रस्तुत करता है:-
1. मृतकों के परिजनों को 25 लाख रुपये की मुआवजा धनराशि तत्काल प्रदान की जाए।
2. घायलों के उच्च स्तरीय उपचार की निशुल्क व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
अतः माननीय मुख्यमंत्री जी आपसे निवेदन है कि शीघ्र समाज हित मे ओर पीड़ित परिजनों को कुछ राहत प्रदान करने हेतु हमारी मांगों को पूर्ण करने की कृपा करें।
एडवोकेट शुभम जैन के नेतृत्व उपजिलाधिकारी अधिकारी मवाना प्रतीक्षा सिंह ज्ञापन सौंपा,
राष्ट्रीय हिन्दू संघर्ष समिति के राष्ट्रीय संरक्षक प्रवीण जैन एवं श्यामलाल गुप्ता, अध्यक्ष रजनीश रोहल, महामंत्री विनोद गुप्ता, सचिव अभय दुबलिश, कोषाध्यक्ष हरिओम शर्मा एवम मवाना पालिका को पार्षद मुकेश रानी एडवोकेट रही।