नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो हजारीबाग
थाना परिसर में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न
दारू /हजारीबाग: 03 फरवरी: आगामी सरस्वती पूजा को लेकर शनिवार को दारू थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न पूजा समितियों के अध्यक्ष, स्थानीय स्कूलों एवं संस्थानों के संचालक उपस्थित रहे।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे दारू अंचल अधिकारी राम बालक कुमार ने पूजा समितियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा और विसर्जन के समय अश्लील गानों के बजाने पर रोक होगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि व्हाट्सएप ग्रुप में किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक पोस्ट शेयर न करें, अन्यथा ग्रुप एडमिन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
प्रखंड विकास पदाधिकारी हारून रशीद ने पूजा समितियों से अपील की कि वे अपने स्वयंसेवकों (वालंटियर) का चयन करें और विसर्जन के दौरान बच्चों पर विशेष निगरानी रखें, ताकि कोई मादक पदार्थ का सेवन न करे। साथ ही, उन्होंने सुरक्षा के मद्देनजर यह भी कहा कि सूर्यास्त से पहले ही विसर्जन अनिवार्य रूप से पूरा कर लिया जाए।
थाना प्रभारी मदन मुंडा ने कहा कि पूजा शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न होनी चाहिए। उन्होंने जनता से अपील की कि यदि उनके क्षेत्र में कोई भी अप्रिय घटना घटती है, तो इसकी सूचना तुरंत प्रशासन को दें।
बैठक के दौरान स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों ने भी अपने सुझाव दिए और प्रशासन को सहयोग का भरोसा दिलाया।