अरावली जिले के मालपुर में बिजली के खंभे पर फंसे पक्षी की जान बचाने के लिए बिजली के झटके से एक युवक की पोल पर गिरने से मौत होने की खबर मिली.
मालपुर बाजार में बिजली के खंभे में फंसा कबूतर। तभी कबूतर को खम्भे की तरफ उड़ता देख दिलीपभाई दौड़ते हुए आए।
गलती से दिलीप भाई ने लोहे के पाइप से लाठी बांध दी और कबूतर को बचाने के लिए खंभे पर चढ़ गए। वे बिजली के तार से बचने के लिए कबूतर को डंडे से मारकर बाहर निकालने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान पोल तार से छूते ही अचानक चिंगारी के साथ बिजली की चपेट में आ गए। जिससे दिलीपभाई खंभे से नीचे गिर गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
जगदीश सोलंकी अरावली