कोरोना ड्यूटी करते हुए संक्रमित हुए पटवारी रामेश्वर दयाल मीना तहसील रेणी की मृत्यु होने पर आज राजस्व परिवार के सदस्य शोक प्रकट करने एवम उनके परिबार को ढांढस बंधाने के लिए उनके निवास स्थान काली पहाड़ी राजगढ़ पहुचे ।
इस मौके पर जिला कलेक्टर महोदय श्री नंनुमल पहाड़िया एवम पटवार संघ जिला अध्यक्ष अलवरश्री मनोज मीणा द्वारा पटवार संघ द्वारा एकीत्रित आर्थिक सहयोग राशि 4 लाख 34 हजार रुपये शोकाकुल परिवार को सुपुर्द की एवम श्रीमान जिला कलेक्टर महोदय इस दिवंग दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी तथा परिवार को ढांढस बंधाया एवम हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया एवम कहा कि हम आपके बेटे को तो वापिस नही ला सकते लेकिन सम्पूर्ण राजस्व परिवार हमेसा आपके साथ खड़ा है।
इस मौके पर श्री योगेश डागुर SDM अलवर
श्रीमति स्नेहा हरित SDM रेणी
विशम्भर वशिष्ठ पूर्व प्रदेश अध्यक्ष
राजस्थान पटवार संघ
सीताराम मीना जिला अध्यक्ष दौसा
नरेश कुमार जिला उपाध्यक्ष अलवर
जितेंद्र राजोरा संयुक्त मंत्री
हाकिम सिंह उपशाखा अध्यक्ष नीमराना
लाखन सिंह मीणा महामंत्री कठूमर
मुंडावर उपाध्यक्ष बहादुर सिंह
तिजारा तहसील से राहुल यादव,महेश बैंसला
किशनगढ़वास से जयप्रकाश सेन
एवम इन्द्रजीत सिंह
नारायनपुर तहसील से हवासिंह मीणा
थानगाजी स अशोक मीना
रेणी से अध्यक्ष दिनेश मीना
राजगढ़ अध्यक्ष राजेंद्र मीना, रविन्द्र मीना
तहसील अलवर से हरनाथ मीना सहित पटवार संघ के सदस्य उपस्थित रहे।
जयपुर से ब्यूरो चीफ पूरण मीणा