लाकड़ी बाईपास पर साइकिल सवार फैक्ट्री फर्मी को ट्रक ने कुचला , मौके पर मौत।
इंडियन टीवी न्यूज़ ब्यूरो,
मुरादाबाद। शहर के लाकड़ी बाईपास पर साइकिल सवार फैक्ट्री कर्मी को ट्रक ने कुचलदिया, हादसे में फैक्ट्री कर्मी की मौके पर ही मौत हो गई चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है, हादसा शनिवार सुबह करीब 8:30 बजे शहर के मझोला थाना क्षेत्र में लाकड़ी बाईपास पर चौहानों वाली मिलक के पास हुआ लाइन पार में मानपुर नारायणपुर के रहने वाले चंद्रपाल (58 साल) लाकड़ी बाईपास स्थित एक्सपोर्ट फर्म में काम करते थे, परिजनों के मुताबिक रोजाना की तरह शनिवार को भी सुबह चंद्रपाल साइकिल से फैक्ट्री जा रहा था तभी चौहानो वाली मिलक के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया है हादसे में गंभीर रूप से घायल चंद्रपाल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर थाने पर खड़ा कर दिया है, ट्रक के नंबर के आधार पर उसके मालिक और चालक का पता लगाया जा रहा है, पुलिस ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा ।
इंडियन टीवी न्यूज़ के लिए मुरादाबाद से ब्यूरो चीफ अनूप सारस्वत की रिपोर्ट