एक मां ने अपने बच्चे को बेचकर मुरादाबाद में लिखाई अपहरण की झूठी रिपोर्ट।
इंडियन टीवी न्यूज़ ब्यूरो,
मुरादाबाद।बिजनौर की महिला ने ₹50000 में अपनी डेढ़ साल के बेटे को बेच दिया इसके बाद परिवार के सामने अपना चेहरा छुपाने को अपहरण की झूठी कहानी रचकर मुरादाबाद में अपहरण की एफआईआर दर्ज करा दी बिजनौर के धामपुर थाना क्षेत्र में नई बस्ती चांद मस्जिद के पास रहने वाली सोनी परवीन पत्नी स्वर्गीय सलमान ने कांठ थाने में अपने डेढ़ साल के बेटी अर्श के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी सोनी ने रिपोर्ट में कहा था कि 29 जनवरी को बाइक सवार बदमाशों ने कांठ में उससे उसका बेटा छीना और अपहरण कर ले गए मामला बच्चों के अपहरण से जुड़ा था इसलिए एसएसपी सतपाल अंतिल ने एसपी ग्रामीण कुंवर आकाश के नेतृत्व में पुलिस की पांच अलग टीम का गठन किया एसओजी और सर्विलांस सेल को भी बच्चे की रिकवरी में लगाया गया इन टीमों ने अपहृत अर्श को पैगंबरपुर सुखवासीलाल के पास सड़क किनारे से बरामद किया, पुलिस ने मौके से अनिल पुत्र गुलाब सिंह निवासी गांव साहूपुर मिलक थाना धनोरा जिला अमरोहा सोनू उर्फ रॉबिन पुत्र निवासी गांव रतनपुर थाना नौगांवा सादात जिला अमरोहा बृजेश पुत्र महेंद्र सिंह निवासी ग्राम अहरोला तेजवन थाना गजरौला जिला अमरोहा और बच्चे की मां सोनी परवीन पत्नी सलमान निवासी चांद मस्जिद के पास नई बस्ती धामपुर को गिरफ्तार किया है पुलिस पूछताछ में आरोपीयों ने बताया कि बच्चों को उसकी मां सोनी परवीन से ₹50000 में खरीदा था बच्चों को बृजेश पुत्र महेंद्र सिंह निवासी ग्राम अहरोला तेजवन थाना गजरौला जिला अमरोहा को 70हजार में बेचना था तथा बच्चे की डिलीवरी देने के लिए आरोपी आये थे तभी पुलिस ने पकड़ लिया सोनी परवीन से पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने खुद ही अपने बच्चे मोहम्मद अर्श का सौदा ₹50000 में रॉबिन और अनिलसे किया था इन लोगों ने मुझे बताया था कि बच्चा हमें आगे भेजना है पैसे बच्चा बिकने के बाद ही देंगे।
इंडियन टीवी न्यूज़ के लिए मुरादाबाद से ब्यूरो चीफ अनूप सारस्वत की रिपोर्ट