खबर सहारनपुर के नगर निगम के जुड़ी हुई
पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर के साथ पार्षदों के दल ने मेयर और नगर आयुक्त से मिल नगर और 32 गांवो में सफाई कर्मचारियों की पूर्ति,दबनी वाला कब्रिस्तान के बाहर शौचालय के दरवाज़े/टोटियों लगवाने,दबनी वाला, कुतुबशेर साहब के खराब इंडिया मार्क हैंड पंपो को रिबोर करवाने, कम्बो का पुल,इस्लामिया स्कूल मार्ग पर कुलर फ्रिज लगवाने,मछुआरा मोहल्ला के, पुल कम्बो के नालों की सफाई करवाने, पुलिस चौकी चौक,ब्राऊन वुड स्कूल गली के पास बेंच लगवाने का दिया ज्ञापन बोले नगर आयुक्त सारी व्यवस्था होगी पूरी समय से पूरी….
पार्षदों का दल पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर के साथ आगामी 13 फरवरी को शब्बे बारात और रमज़ान की तैयारियों के लिए मिला पार्षद मंसूर बदर ने बताया कि नगर और 32 गांवो में सफाई कर्मचारियों की कमी है वार्ड 43 में 17 कर्मचारी कम है अविलंब सफाई कर्मचारियों की पूर्ति हो,दबनी वाला कब्रिस्तान के बाहर शौचालय के दरवाज़े और टोटियों चोरी हो गई है और यहां के 4 नल रिबोर होने है यही हाल कुतुबशेर साहब कब्रिस्तान के नलों का भी है वो भी ठीक हो पार्षद मंसूर बदर ने सार्वजनिक स्थानों पुल कंबोह,इस्लामिया स्कूल मार्ग पर ठंडे पानी का फ्रिज लगवाने,पुल कंबोह पर कवर नाले और मछुआरा मोहल्ला के दोनों और के नाले और खटीकान मोहल्ले की आपचिक की सफाई,पुलिस चौकी चौक और ब्राऊन वुड स्कूल के पास न्यूज परिक्रमा के संपादक नवाज़िश खान के बाहर बेंच लगवाने की मांग पार्षद समीर अंसारी ने श्मशान घाट की जीणोद्धार की मांग की,पार्षद इजहार मंसूरी ने बंदी दिन में परचून की दुकान खुलवाने, पार्षद सईद सिद्दीकी ने हाजी शाह कमाल साहब की व्यवस्था की मांग की,पार्षद गुलजेब खान ने राजपूत कब्रिस्तान,गोटेशाह में स्ट्रीट लाइट व्यवस्था की मांग की,पार्षद जफर अंसारी ने हिम्मत नगर कब्रिस्तान में व्यवस्था की बात की पार्षद रईस पप्पू ने अंबाला रोड कुड़ी घर को हटवाने की जोरदार मांग की,पार्षद आसिफ अंसारी ने क्षेत्र में डाली गई घटिया पानी की लाइन और हैंड पंप की शिकायत की,पार्षद एडवोकेट जावेद ने अतिक्रमण को हटवाने की मांग की,पार्षद डॉक्टर मंसूर ने नाला निर्माण और सफाई की मांग की नगर आयुक्त संजय कुमार चौहान और मेयर डॉक्टर अजय कुमार सिंह ने विश्वास दिलाया कि सारी व्यवस्था समय से पूरी होंगी!
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़