बड गाँव में pda पंचायत में 2027 की तैयारी का आह्वान

खबर सहारनपुर से

 

बड गाँव में pda पंचायत में 2027 की तैयारी का आह्वान.

 

इस अवसर पर कार्तिकेय राणा, चौधरी अब्दुल वाहिद जिलाध्यक्ष, मजा हर राणा प्रदेश सचिव, राम किशन सैनी अधिवक्ता जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, पूर्व विधायक वीरेंद्र सिंह, राव कारी साजिद,नवाब सिंह यादव, वीरेंद्र यादव अधिवक्ता, अमित खारी प्रदेश सचिव,योगेन्द्र राणा, गुलफाम अंसारी, आदि ने विचार रखे एवं सबको जोड़ने का और 2027 की तैयारी का आव्हान किया.

उपस्थित रहे जनेश्वर सिंह प्रधान, ऋषि पाल प्रधान, tariq त्यागी, नौशाद qureshi, kp सिंह, सुख पाल, अंकित चौधरी, उदित, फिरा सात खान, संदीप सैनी, अरुण कश्यप आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे.

अध्यक्षता जनेश्वर सिंह प्रधान ने की एवं संचालन युवा नेता योगी कुमार ने किया.

राम किशन सैनी अधिवक्ता

जिलाध्यक्ष

समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ सहारनपुर

 

रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी ऊ

Leave a Comment