गल्ला मंडी उरई में 34वां श्री विष्णु महायज्ञ एवं संत सम्मेलन 12 फरवरी से- प्रदीप माहेश्वरी

उरई(जालौन):

गल्ला मंडी उरई में 34वां श्री विष्णु महायज्ञ एवं संत सम्मेलन 12 फरवरी से- प्रदीप माहेश्वरी

12 फरवरी को गल्ला मंडी स्थल राठ रोड, उरई से निकलेगी शोभायात्रा:

उरई, शहर के राठ रोड स्थित गल्ला मंडी उरई में 12 फरवरी से 34वां श्री विष्णु महायज्ञ एवं विराट संत सम्मेलन शुरु होने जा रहा है जो 20 फरवरी तक चलेगा।उक्त बात की जानकारी देते हुए यज्ञ संयोजक प्रदीप माहेश्वरी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि श्री विष्णु महायज्ञ की तैयारियां जोरों पर चल रही है तथा 12 फरवरी को 10 बजे शोभायात्रा मंडी परिसर से निकाली जायेगी जो मौनी मंदिर पहुंच कर जल भरेगी इसके बाद यह शोभायात्रा शहर के घंटाघर होते हुए शहीद भगत सिंह चौराहा से स्टेशन रोड होते हुए यज्ञ स्थल गल्ला मंडी पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि 13 फरवरी से 19 फरवरी तक श्री मदभागवत कथा होगी जो 12 बजे से 5 बजे तक होगी। श्री मदभागवत कथा का श्रवण श्री देवकी नंदन ठाकुर जी महाराज करेंगे।जिसमें यज्ञाचार्य के रूप में प्रो. डा. शिवसम्पत द्विवेदी गांधी महाविद्यालय उरई रहेंगे। उन्होंने बताया कि रासलीला का आयोजन 13 फरवरी से 19 तक चलेगा जो रात्रि 07 बजे से 11 बजे तक चलेगी इस कार्यक्रम का संचालन श्री राधा विनोद संस्थान वृंदावन के कलाकारों द्वारा किया जायेगा। इस दौरान राधा कृष्ण मंदिर का भव्य श्रृंगार, अखंड कीर्तन एवं मेला आदि की भी ब्यवस्था की गयी है।उन्होंने बताया कि 20 फरवरी को दोपहर 02 बजे से शाम 07 बजे तक भंडारा (प्रसाद) का वितरण किया जायेगा। जिसमें महिलाओं व पुरुषों के लिए अलग-अलग लाइनों की ब्यवस्था की जायेगी। पत्रकार वार्ता के दौरान प्रमुख रूप से अध्यक्ष देवीदीन राजपूत, मंत्री अरविंद पटैरिया, कोषाध्यक्ष रामप्रकाश गुप्ता खरका, संयोजक केदार भारद्वाज, यज्ञ संयोजक सतीश कैथवा, संतोष जयसारी, उदय टिमरो, रविन्द्र करमेर, महपाल, शिवकुमार जैसारी, संजू दुबे, राघवेंद्र परिहार, चंद्रशेखर पटेरिया, संतोष गोरन, लालजी सहित सभी आयोजन समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।

(अनिल कुमार ओझा ब्यूरो प्रमुख उरई-जालौन)उ.प्र.

Leave a Comment