खबर महोबा से
व्यूरो चीफ तीरथ सिंह
जल जीवन मिशन के अंतर्गत सभी ग्राम में प्रेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए- डी एम अधिकारी
महोबा जिलाधिकारी मृदुल चौधरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यों के सम्बंध में बैठक अहूत की गयी। जिसमें मुख्य विकास अधिकारी हरेंद्र कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) मोईनुल इस्लाम, जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग, , अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड, दक्षिणांचल वि०वि०नि०लि०, , अधिशासी अभियन्ता, निर्माण खण्ड (वि./ यॉ.) उ०प्र० जल निगम, चित्रकूट, अधिशासी अभियन्ता जल निगम ग्रामीण , टी.पी.आई. सेन्सिस, एवं जनपद महोबा में निर्माणाधीन 05 नग ग्राम समूह पेयजल योजनाओं के प्रोजेक्ट मैनेजरों के साथ सम्पन्न हुयी। जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा के उपरान्त सम्बंधित फर्मों के प्रोजेक्ट मैनेजर को कड़े निर्देश दिये कि यथाशीघ्र सभी योजनाओं के अवशेष रोड रेस्टोरेशन, गृह संयोजन एवं हर घर जल सर्टिफिकेशन के कार्यों के साथ-साथ महोबा के सभी ग्रामों में नियमित पेयजलापूर्ति करें अन्यथा की स्थिति में कार्यदायी संस्थाओं को विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।