कोतवाली मण्डी इंस्पेक्टर की पुलिस टीम ने 03 वारण्टी आरोपी किए गिरफ्तार
सहारनपुर।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के निर्देशन मे अपराध की रोकथाम व वांछित/वारण्टी/शातिर अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम के निकट पर्यवेक्षण मे तथा प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार के कुशल नेतृत्व मे आज थाना कोतवाली मण्डी पुलिस टीम द्वारा 03 वारण्टी आरोपी 01. आसिफ पुत्र आदिल निवासी न्यू सम्राट विक्रम कालोनी पार्क वाली मस्जिद नाज़िर पेन्ट डाई वाले के पास 02. कय्यूम पुत्र अय्यूब निवासी बरकत कालोनी खाताखेडी 03. शमशेर पुत्र मुख्तार निवासी चांद नगर थाना चिलकाना चुंगी सहारनपुर को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के नाम इस प्रकार हैं उप निरीक्षक सुनील कुमार 02. हेड कांस्टेबल 736 दीपक नागर 03. कांस्टेबल 2342 कपिल 04. कांस्टेबल 295 विकेश कुमार थाना मण्डी जनपद सहारनपुर तैनात रहे।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़