खबर सहारनपुर से
थाना देहात कोतवाली,थाना तीतरों,थाना देवबंद,थाना सदर बाजार,थाना फतेहपुर,थाना नानोता,थाना गागलहेडी एवम थाना मण्डी प्रभारियों को मिली जबरदस्त कामयाबी
थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम की अपराध की दुनिया के बादशाह पर बड़ी कार्रवाई
अन्तर्राज्यीय गौकश,हिस्ट्रीशीटर एवम 5 हजारी ईनामी बदमाश 500 ग्राम अवैध चरस के साथ हाकिमपुरा से गिरफ्तार,अपराधिक इतिहास भी चौंकाने वाला
थाना तीतरों प्रभारी संजीव शर्मा के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने भी पकड़ा शातिर वारंटी
थाना देवबंद प्रभारी बीनू सिंह चौधरी एवम उपजिला कारागार देवबंद के जेलर ने अपनी संयुक्त टीमो के सहयोग से उपजिला कारागार देवबंद के गेट से पकड़ा एक चरस कारोबारी,50 ग्राम अवैध चरस बरामद, अपराधिक इतिहास भी चौंकाने वाला
इंस्पेक्टर बीनू सिंह चौधरी की ही पुलिस टीम ने 20 साल से फरार एक शातिर वारंटी को किया गिरफतार
थाना सदर बाजार प्रभारी सुबे सिंह की पुलिस टीम ने भी माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए एक शातिर, किया गिरफतार
थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार की साइबर हेल्प डेस्क टीम ने साइबर ठगों को एक बड़ा सबक सिखाते हुए पीड़ित के बैंक खाते में कराए 2999 रूपए वापस
थाना नानौता प्रभारी सचिन पूनिया के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने भी 2 लोगों का शांतिभंग में किया चालान
थाना गागलहेडी प्रभारी सुरेश कुमार की पुलिस टीम ने भी पकड़ा शराब तस्कर,29 पव्वे अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का बरामद
थाना मण्डी प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीमो की 3 शातिर वारंटियों पर बड़ी कार्रवाई,गिरफ्तार
एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी व्योम बिंदल एवम एसपी देहात सागर जैन के कड़े निर्देश पर जनपद भर में अपराधियों पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई
सन 2020/2018/2021 एवम 2023 में धारा 3/5-ए/8 गौवध अधिनियम,आर्म्स एक्ट,जालसाजी,जानलेवा हमला,मर्डर एवम उत्तराखंड गौवंश संरक्षण अधिनियम की धारा 3/5/11 जैसे बड़े से बड़े अपराध करने वाले एवम जिस पर धारा 2/3 गैंगेस्टर एक्ट की भी कार्रवाई हो चुकी है,पांच हजारी ईनामी हिस्ट्रीशीटर शोएब पुत्र इरफान उर्फ दायी निवासी गंदेवडा थाना फतेहपुर को कल शाम थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर अजयपाल सिंह ने मय हमराही फोर्स हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार,सनोवर ताज,आसिफ अली एवम कांस्टेबल गौरव त्यागी के सहयोग से उस समय पकड़ा,जब उपनिरीक्षक अजयपाल सिंह मय दल के साथ गांव हाकीमपुरा में चेकिंग पर थे।हाकिमपुरा के पास चेकिंग कर रही पुलिस टीम को देखते ही यह हिस्ट्रीशीटर शोएब तेजी के साथ उल्टे पांव भाग खड़ा हुआ,जिसका काफी दूर तक पीछा करते हुए पुलिस टीम ने इसकी घेराबंदी कर पकड़ लिया।जिसके पास मौके से पुलिस टीम को 500 ग्राम अवैध चरस भी मिली।जिसके पकड़े जाने से जनपद सहारनपुर के अनेक गांव के ग्रामीणों ने एक बड़ी राहत की सांस ली।क्योंकि इसके द्वारा किए गए अपराध ही हर किसी के दिल में दहशत उत्पन्न कर देते है।थाना फतेहपुर का हिस्ट्रीशीटर शोएब उत्तराखंड से 5 हजार ईनामी घोषित बदमाश है,जो उत्तराखंड से भागकर जनपद सहारनपुर में नाम बदल बदल कर रह रहा था,जिसे इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी की पुलिस टीम ने पकड़ लिया।इसके अलावा थाना तीतरों प्रभारी संजीव शर्मा के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह एवम रामेश्वर सिंह ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए एक शातिर वारंटी पिन्टू पुत्र स्व, सतपाल निवासी ग्राम फतेहचंदपुर को बार बार दी गई दबिशो के बाद किया गिरफतार।इसके अलावा थाना देवबंद प्रभारी बीनू सिंह चौधरी के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक रविन्द्र कसाना व महेन्द्र पाल जेलर उपजिला कारागार देवबंद ने अपनी संयुक्त टीम के साथ जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए चेकिंग के दौरान उपजिला कारागार देवबंद के गेट के पास से एक बड़े अपराधिक इतिहास वाले शातिर नशा तस्कर लाखन पुत्र राजकुमार निवासी भावसी रायपुर थाना नानौता को 50 ग्राम अवैध चरस के साथ किया गिरफतार।इसके अलावा इंस्पेक्टर देवबंद बीनू सिंह चौधरी की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक रविन्द्र कसाना नै ही अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ माननीय न्यायालय के आदेशो निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए लगभग 20 वर्षों से फरार एक शातिर वारंटी संजीव पुत्र सरदारा निवासी जनपद मुजफ्फरनगर को देवी कुंड के पास से किया गिरफतार।इसके अतिरिक्त थाना सदर बाजार प्रभारी सुबे सिंह की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक सुंदर सिंह ने मय हमराही फोर्स के साथ माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए एक बड़े अपराधिक इतिहास वाले शातिर वारंटी प्रदीप वर्मा पुत्र राजकुमार निवासी हिम्मत नगर को बार बार दी गई दबिशो के बाद किया गिरफतार।इसके अलावा थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार की साइबर हेल्प डेस्क टीम सब इंस्पेक्टर सौरव यादव, कम्प्यूटर आपरेटर,कांस्टेबल कुशलपाल सिंह एवम धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने आनलाइन साइबर ठगी करने वाले के मुंह पर अपनी तेज तर्रार कार्रवाई का जोरदार तमाचा मारते हुए ठगी का शिकार कस्बा छुटमलपुर निवासी पीड़ित नईम के 2999 रूपए बैंक खाते में कराए वापस। पीड़ित ने थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार व उनकी साइबर हेल्प डेस्क टीम का,किया शुक्रिया अदा।आपको बता दें,कि इस मामले पर साइबर हेल्प डेस्क टीम ने त्वरित कार्रवाई के खोया पैसा उसके खाते में जमा करवाया।इसके अतिरिक्त थाना नानौता प्रभारी सचिन पूनिया की पुलिस टीम उपनिरीक्षक धीरज सिंह ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए क्षेत्र में अशांति फेलाने के प्रयास में लगे दो लोगो सादिक पुत्र जहांगीर व वासिद उर्फ मुन्ना पुत्र माजिद दोनों ही निवासी क़स्बा नानौता का शांतिभंग में किया चालान।जबकि थाना गागलहेडी प्रभारी सुरेश कुमार की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक शाहनवाज अहमद ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान यमुनानगर देहरादून हाईवे स्थित कोलकी फ्लाईओवर के पास से एक शराब माफिया मंगता उर्फ फकीर पुत्र शराफत निवासी ग्राम कोलकीकला को 29 पव्वे अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का के साथ किया गिरफतार।और यही नहीं थाना मण्डी प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक रणवीर सिंह ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए दो शातिर वारंटियों नदीम उर्फ बहरा पुत्र हासिम निवासी ग्राम हाकमशाह कालोनी एवम इरशाद पुत्र दिलशाद निवासी धोबी वाला को किया गिरफतार।इसके अलावा इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सोनकर की ही पुलिस टीम ने दूसरी बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए एक और शातिर वारंटी इशान पुत्र मौहम्मद आफजाब निवासी लोहारों वाली मस्जिद,मौ,चौक बाजरान को किया गिरफतार।
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़