उरई(जालौन):
जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. घनश्याम अनुरागी की सराहनीय पहल:
“अपनी रसोई” बनी सच्ची समाजसेवा की मिसाल:
अपनी रसोई से उत्तर प्रदेश में जिले को मिली नई पहचान उरई,समाजसेवा और मानवता की अनूठी मिसाल पेश करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी द्वारा शुरू की गई “अपनी रसोई, उरई” बीते दो साल छह महीने से लगातार गरीबों और जरूरतमंदों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध करा रही है। इस पहल से हर दिन लगभग 1,000 लोग लाभान्वित हो रहे हैं, जिससे जिले भर में यह सेवा चर्चा का विषय बनी हुई है। “अपनी रसोई” उरई उन जरूरतमंदों के लिए उम्मीद की किरण बन चुकी है, जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और दो वक्त की रोटी के लिए संघर्ष कर रहे हैं। बिना किसी भेदभाव के, यहां हर जरूरतमंद को सम्मानपूर्वक भोजन उपलब्ध कराया जाता है। जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी की प्रेरणादायक पहल से मानवता की सेवा के उद्देश्य से शुरू की थी, जो अब जिले की पहचान बन गई है। उनका कहना है कि, “कोई भी भूखा न सोए, यही हमारी प्राथमिकता है। जरूरतमंदों की सेवा करना ही सच्चा धर्म है घनश्याम अनुरागी ने समाज के सक्षम लोगों से इस नेक कार्य में सहयोग देने की अपील की है, ताकि कोई भी भूखा न रहे और यह सेवा अनवरत जारी रह सके। इस पहल ने न सिर्फ गरीबों की भूख मिटाई है, बल्कि जिले का नाम भी पूरे देश में रोशन किया है। मानवता और सेवा की इस भावना को देखते हुए समाज के अन्य लोग भी प्रेरित हो रहे हैं और जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। किसी जनप्रतिनिधि द्वारा यह अपने आप में सच्ची समाजसेवा है ।
(अनिल कुमार ओझा ब्यूरो प्रमुख
उरई-जालौन)उ.प्र.