खबर सहारनपुर से
नगर कोतवाली क्षेत्र में मिले अज्ञात शव के खुलासे के करीब पहुची नगर कोतवाली पुलिस – सीसीटीवी और फोन कॉल के आधार पर कई लोगों को हिरासत मे लेकर की जा रही है पूछताछ.
नगर कोतवाली क्षेत्र में मिले एक अज्ञात युवक के शव के बाद पुलिस जांच में जुट गई थी- प्राथमिक जांच में युवक की हत्या ईंटो से कुचलकर की गई थी – सूत्रों की माने तो नगर कोतवाली पुलिस सीसीटीवी और फोन कॉल के आधार पर हत्या के खुलासे के क़रीब पहुँची – सूत्रों की मानें तो पुलिस की रडार पर कई लोग है जिन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ करने की सूचना है- बताया जा रहा है कि पुलिस हत्या के खुलासे के बहुत करीब है और कल पुलिस घटना का खुलासा कर सकती है – पुलिस की जांच पड़ताल जारी है
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़