वन सुरक्षा समिति की बैठक हुई अध्यक्ष बने रामकिशन कुमरे बने
अकरम पटेल की रिपोर्ट
चिचोली पश्चिम वनमंडल के चिचोली रेंज सावलीगढ़ के ग्राम पंचायत कुरसना के ग्राम आलमगढ़ मे वन विभाग द्वारा ग्रामीण वन समिती की बैठक आहूत की गई जिसमें नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें डिप्टी रेजंर तिवारी नाकेदार इवने और ग्रामीणजन पत्रकार बंधु वन समिति के सदस्यो पुर्व अध्यक्ष उपाध्यक्ष की उपस्थिती मे बैठक हुई जिसमे वनाधिकारी वनो की सुरक्षा वन संरक्षण को लेकर वन अधिकारी ने जानकारी विस्तार से दी गयी वन अधिकारी ने कहा वनो की सुरक्षा जरूरी है बच्चा छोटा रहता है तब वह अपने मां के आंचल में दूध पीता है और मां को लात मारता है फिर भी मां उसको आंचल का दूध पिलाती है उसी प्रकार हमारे हरे भरे वृक्ष है जो की व्यक्ति उसे 10 बार लाठी डंडे पत्थर से मारता है फिर भी वह मीठे फल फूल लकड़ी ऑक्सीजन इत्यादि देते हैं तो हमें जंगल को बचाना है और जितने हो सके उतरे पेड़ पौधे लगाना जल जंगल जमीन हमारा अधिकार है इसमें ग्रामीणों को अवैध कटाई जंगल की रोक लगाने हेतु गांव वाले को समझाइए पश्चात वन समिती की कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमे सर्व सम्मति से अध्यक्ष पद के लिए रामकिशन कमरे को नियुक्त किया गया वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए सुवंती बाई को नियुक्त किया गया गामिणों और वन परिक्षेत्र अधिकारी कर्मचारीयो ने सभी पदाधिकारीगणो को बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की ।