जिला करौली के सपोटरा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कैला देवी और खोहरी में कॉरिडोर बनवाने के लिए विधानसभा में मांग रखी जिसमें हंसराज मीणा ने बताया कि कालीसिल नदी के किनारे स्थित कैला माता का मंदिर है जो देश-प्रदेश के लाखों श्रद्धालुओं का आस्था का केंद्र है यहां प्रतिवर्ष क्षेत्र में नवरात्र पर लक्खी मेला भरता है। जो लगभग एक माह तक चलता है। मेले में राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश एवं अन्य प्रदेशों से लाखों श्रद्धालु पैदल एवं वाहनों से कैला माता के दर्शनों को आते हैं इसी के नजदीक ग्राम पंचायत खोहरी में स्थित बिजासनी माता का मंदिर है जो यहां के क्षेत्रीय जनमानस में कुल देवी के रूप में पूजनीय है जो यहां की मान्यता के अनुसार केला देवी के दर्शनों से पहले माता बिजासनी के दर्शन किए जाने की मान्यता है जिसमें माता बिजासन के दर्शनों के लिए भी हर वर्ष वर्ष श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहती है परंतु यहां की वे तख्ती बसावट एवं आवश्यक जन सुविधाओं जैसे होटल, धर्मशाला भोजनालय ,बाहन पार्किंग, सुलभ शौचायलयों की अतिरिक्त कमी होने के कारण देश प्रदेश के दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को भारी परेशानी होती है। जिसमें हमारी सरकार एवं जिला प्रशासन की छवि खराब होती है और कैलादेवी आस्था धाम को टाउन प्लान के द्वारा सू व्यवस्थित किया जाना चाहिए।
जिला: रिपोर्टर नरेश जाटव
स्थान : कैलादेवी ,करौली, राजस्थान