नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो हजारीबाग
झुमरा मध्य विद्यालय में किया गया साइकिल वितरण, बच्चों के चेहरे पर दिखी खुशी
हजारीबाग/दारू :प्रखंड के अंतर्गत झुमरा मध्य विद्यालय मे स्कूली बच्चों को दारू प्रखंड विकास पदाधिकारी हारून रशीद और, दारू प्रखंड के कल्याण विभाग के आशीष कुमार के साथ स्कूली शिक्षकों की मौजूदगी मे साईकिल का किया गया वितरण किया गया। पूर्व विधायक प्रतिनिधि बालदेव बाबू ने बतलाया कि बच्चों के बीच साइकिल वितरण किया गया इससे बच्चों को पढ़ाई में काफी सुलभ होगा । क्योंकि कई ऐसे बच्चे हैं। जो कई किलोमीटर की दूरी तय करके स्कूल पढ़ाई करने के लिए आते हैं। कई बच्चे ऐसे हैं जिनके पास स्कूल जाने के लिए मूलभूत सुविधा उपलब्ध नहीं थे। वैसे बच्चे को अब स्कूल आने में काफी आसानी होगा। प्रत्येक बच्चों के लिए पढ़ाई महत्वपूर्ण होता है। दारू प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी हारून रशीद ने बतलाया कि बच्चों को साइकिल मिलने से वह आसानी से लंबी दूरी का सफर तय करके स्कूल आ सकते हैं और अपने पढ़ाई कर सकते हैं।