
खबर मध्य प्रदेश के बैतूल जिले सेआर्मी में पदस्थ गुड्डू गौर की किये मदद पत्रकार राजेंद्र प्रसाद और साथियों ने पहुंचाया स्वास्थ्य केंद्र
पत्रकार राजेंद्र प्रसाद यादव
मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के चिचोली — गुड्डू गौर गोंदिया महाराष्ट्र के रहने वाले हैं जिनकी ड्यूटी लेह लदाक में है 31 जनवरी को ड्यूटी में जाने के लिए निकल चुका था लेकिन कुछ अज्ञात लोगों ने गुड्डू गौर का अपहरण कर लिया आर्मी कमांडो एवं महाराष्ट्र पुलिस उसे लगातार ढूंढ रही थी लेकिन गुड्डू गौर का जिन्होंने अपहरण किया मध्य प्रदेश के बैतूल जिले विकासखंड चिचोली आलमपुर नेशनल हाईवे से अपरण करता से छूट गया गुड्डू गौर के साथ मारपीट एवं बहुत ज्यादा टॉर्चर किया गया जिनकी हालत ठीक नहीं है जैसे तैसे मोतीपुर जोड़ पहुंचा जैसे ही आर्मी का कार्ड दिखाए उसके बाद दुकान पर खड़े लोगों ने की मदद की राजेंद्र प्रसाद यादव डोमासिह कुमरे को कॉल किया इन्होंने आके देखाजिसके शरीर में औजार के छोटे-छोटे निशान लगे हुए थे उनके परिजनों को तत्काल सूचित किया हंड्रेड डायल को फोन किया समय पर एंबुलेंस 100 डायल नहीं पहुंचने से डोमा सिंह कुमरे सन्तोष उइके जयराम यादव पत्रकार राजेन्द्र प्रसाद यादव ने अपनी स्वयं की कार से एवं अन्य साथियों के द्वारा तत्काल स्वास्थ्यकेंद्र चिचोली में पहुंचाया जिनका इलाज ठीक से हो जाए डोमा सिंह कुमरे ने कहा मानव सेवा ही सच्ची सेवा है साथी उनके परिजन एवं उनके हेड क्वार्टर में बात किया स्थानीय पुलिस को बुलाकर जानकारी दिया साथ ही ईश्वर से कामना करते हैं गुड्डू गौर जल्दी ठीक हो जाए