
तहसील समाधान दिवस पर 27मामलों आए, एक का हुआ निस्तारण
दुद्धी सोनभद्र।तहसील सभागार में आयोजित तहसील समाधान दिवस पर विभिन्न समस्याओं से जुड़े कुल 27 जन शिकायती प्रार्थना पत्र आए, जिसमें एक मामले का निस्तारण मौके पर किया गया । समाधान दिवस का अयोजन उपजिलाधिकारी निखिल यादव की अध्यक्षता में संपन्न कराया गया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से तहसील समाधान दिवस पर शेष पड़े जन शिकायती प्रार्थना पत्रों को जल्द से जल्द गुणवत्ता परक निस्तारण किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं का निस्तारण गंभीरता से संबंधित अधिकारी करें। इसमें अगर किसी भी तरह की लापरवाही बरती गई तो संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित कर दी जाएगी
।इस मौके पर तहसीलदार ज्ञानेंद्र यादव नायब तहसीलदार ओपी सिंह ज्ञानेंद्र कुमार खंड विकास अधिकारी रामविशाल चौरसिया ए बी एस ए महेंद्र कुमार मौर्या सहित अन्य तहसीलस्तरीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
सोनभद्र, तहसील संवाददाता दुद्धी विवेक सिंह