जिले में हो रहे अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ खनिज विभाग, राजस्व विभाग, पुलिस विभाग।
मामला गाड़ासरई थाना अंतर्गत विगत रात दो ट्रेक्टरो पर जबरदस्त एक्शन मूड पर प्रशासन मिली सूत्रों से जानकारी अनुसार रेत से भरा ट्रेक्टर जप्त कर कार्यवाही , की गई है।
संबंधित अधिकारियों से मिली जानकारी अनुसार गोरखपुर के दो ट्रेक्टर मालिकों के खिलाफ कार्यवाही की गई ..कहा जा रहा है कि सिवनी संगम नदी की ओर से दो ट्रेक्टर रेत लेकर आ रहे थे मौके पर खनिज विभाग के अधिकारी वा राजस्व विभाग SDM मंडलोई मौके से रेत से भरा वाहन जप्त कर पंचनामा तैयार कर संबंधित थाना गाड़ासरई प्रभारी के मौजूदगी में सुपूर्द अवैध उत्खनन के खिलाफ कठोर कार्यवाही करते हुए जिले में माफिया के खिलाफ मातम सा छाया हुआ है।
कार्यवाही में पकड़े गए वाहनों में एक गाड़ी गोरखपुर निवासी , भुवनेश्वर पिता कृष्ण लाल हस्तपुरिया की बताई जा रही है जो कि भाजपा के वरिष्ठ नेता की बताई जा रही हैं वंही दूसरी गाड़ी भी दबंग नेता जी के नाती की बताई जा रही है।
प्रशांत सिंह सिसोदिया ब्यूरो चीफ जिला डिंडोरी मध्य प्रदेश …..