हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए ट्रेजडी किंग:स्ट्रेचर पर लेटकर हिंदुजा हॉस्पिटल से आए बाहर, दिलीप कुमार को यूं संभालती नजर आईं सायरा बानो
मुंबई
हॉस्पिटल से निकलने के दौरान दिलीप साहब को संभालती हुईं सायरा बानो।
ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार को शुक्रवार को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया। हालांकि, 98 वर्षीय दिलीप कुमार एक स्ट्रेचर पर लेटकर हिंदुजा हॉस्पिटल से बाहर निकले। बाहर निकलने के दौरान हल्की बारिश हो रही थी और उन्हें एम्बुलेंस में चढ़ाते वक्त उनकी पत्नी सायरा बानो उन्हें संभालती हुई नजर आईं। अस्पताल से निकलते वक्त सायरा बानो ने मीडिया का हाथ हिलाकर धन्यवाद किया।
हॉस्पिटल से बाहर निकलते वक्त सायरा बानो ने मीडियाकर्मियों को धन्यवाद कहा।
दिलीप साहब की ओर से फैजल फारूकी ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है। उन्होंने लिखा है, “आपके प्यार, स्नेह और दुआओं के साथ दिलीप साहब अस्पताल से घर जा रहे हैं। डॉक्टर्स (नितिन) गोखले, (जलील) पारकर, डॉ. अरुण शाह और हिंदुजा हॉस्पिटल, खार की पूरी के जरिए अल्लाह का रहम रहा।”
दिलीप साहब के बाहर निकलने के दौरान सायरा हर समय उनके साथ थीं।
5 दिन से अस्पताल में भर्ती थे
दिलीप साहब बीते 5 दिनों से हिंदुजा हॉस्पिटल में भर्ती थे। उन्हें रविवार सुबह सांस लेने में तकलीफ होने के बाद वहां ले जाया गया था। उनके फेफड़ों में पानी भर गया था। इस स्थिति को बाइलिटरल प्ल्यूरल इफ्यूजन कहा जाता है। भास्कर से बातचीत में हिंदुजा अस्पताल के डॉ. जलील पारकर ने कहा, ‘फेफड़ों में पानी भरना उम्र संबंधी दिक्कत थी।’
जिस दौरान दिलीप साहब हॉस्पिटल से बाहर निकले मुंबई में बारिश हो रही थी।
Bureau Chief-
साकिब हुसैन
INDIAN TV NEWS
मुंबई
www.indiantvnews.in