
दीपांशु सैनी बने सैनी महापंचायत संगठन के ब्लॉक उपाध्यक्ष
बेहट। सैनी महापंचायत संगठन के जिला अध्यक्ष अंकुर सैनी द्वारा
दीपाशु सैनी ( ग्राम बड़ाकला) को ब्लॉक पुवारका जिला सहारनपुर में अपनी अलग पहचान रखने वाले सैनी महापंचयात संगठन मे ब्लॉक पुवारका उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया है। जिला अध्यक्ष अंकुर सैनी ने कहा कि वह आशा करते हैं कि दीपांशु सैनी को जो जिम्मेदारी सौंपी गई है वह उसकी पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करेंगे साथ ही संगठन को मजबूती प्रदान करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि सैनी महापंचायत संगठन सर्व समाज के हित के लिए कार्य करता आ रहा है। इस मौके पर दीपांशु सैनी ने कहा कि वह समाज हित में बिना किसी भेदभाव के संगठन और सर्वे समाज के प्रति अपने तन मन धन से सम्पूर्ण योगदन संगठन को समर्पित करेंगे। जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है वह उसे पर हर संभव खरा उतरने का का प्रयास करेंगे। बैठक में अंकुर सैनी जिला अध्यक्ष, दीपक सैनी जिला सचिव सचिन सैनी जिला मंत्री, संदीप सैनी जिला महामंत्री , शुभम सैनी जिला कोषाध्यक्ष, उज्जवल सैनी ब्लॉक अध्यक्ष आदि संगठन कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्टर रमेंश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़