आस्था धाम केलादेवी भाजपा मंडल के कार्यकर्ताओं के द्वारा उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री श्रीमती दिया कुमारी के द्वारा घोषित किए गए राज्य बजट एवं नई दिल्ली की नई CM रेखा गुप्ता बनने की खुशी को लेकर कैलादेवी भाजपा मंडल के कार्यकर्ताओं के द्वारा आतिशबाजी करके मिठाई वितरित की और खुशी व्यक्त की इसमें भाजपा मंडल उपाध्यक्ष लखन लाल मित्तल,जगदीश मीणा,प्रताप सिंह जादौन,धन सिंह जाटव,गोपाल नामा,जितेंद्र मित्तल एवं केलादेवी भाजपा मंडल के आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। सबका साथ सबका विकास जय माता दी।
*रिपोर्टर नरेश कुमार जाटव केला देवी करौली राजस्थान।*