38 पत्नियों ओर 89 बच्चे…नही रहे दुनिया के सबसे बड़े परिवार के मुखिया!*

*38 पत्नियों ओर 89 बच्चे…नही रहे दुनिया के सबसे बड़े परिवार के मुखिया!*
★मिजोरम में 38 पत्नियों और 89 बच्चों के साथ दुनिया के सबसे बड़े परिवार के मुखिया जिओना चाना का 76 साल की उम्र में निधन हो गया है. 38 पत्नियां और 89 बच्चे होने के कारण जिओना चाना का परिवार मिजोरम में पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र थे.
★मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथांगा ने उनकी मौत पर शोक जाहिर किया है. सीएम ने ट्वीट किया, ‘मिजोरम और बकटावंग तलंगनुम में उनका गांव, परिवार के कारण राज्य में पर्यटकों का प्रमुख आकर्षण बन गया था.
*ब्यूरो चीफ शाहबाज अहमद*
????न्यूज़ के लिए संपर्क करे 7998950786

Leave a Comment