सहारनपुर नगर निगम के वरिष्ठ पार्षद मंसूर बदर रमजान शुरू होने से पहले ही अपने क्षेत्र की सफाई करते हुए
पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर ने निगम से रमज़ान की आमद को देखते हुए आज भी शहादत पुलिस चौकी के सामने वाला नाला अंसारी चौक के सामने तक मशीनों से और मछुआरों वाले मोहल्ले का दोनों और का नाला लेबर से साफ करवाया गया जिससे आने वाले समय में रोजेदारों दुकानदारों और इलाके के लोगों को कोई दिक्कत ना हो!इस मौके पर क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक और सफाई नायक अब्दुल गफ्फार मौजूद रहे!
रिपोर्टर रमेंश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़