ब्यूरो चीफ सुंदरलाल जिला सोलन, जिला सोलन के
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परवाणू में पांच दिवसीय बिल्डिंग कैपेसिटी पर अध्यापकों के लिए कार्यशाला का समापन हो गया l डाइट सोलन के सौजन्य से उक्त कार्यशाला में स्थानीय ओर दूर दराज के स्कूलों से आए अध्यापकों ने शिक्षा के क्षेत्र में आ रहे बदलावों ओर बच्चों को पढ़ाते हुए विषय को कैसे रोचकता से पढ़ाया जाए तकनीकी कौशल , कंप्यूटर की ऐप से उनको पढ़ाने में किस प्रकार तकनीकी सहायक हो सकती है तकनीकों के बारे में अध्यापकों ने पांच दिनों में अपने कौशल को परखा और सीखा l इस मौके पर उपस्थित अध्यापकों ने कार्यशाला में मिले अनुभव के बारे में अपने अपने विचार व्यक्त किए और सीखा कि बच्चों को पढ़ाते हुए कैसे इसको रोचक बनाया जा सकता है जिससे उनको अपने स्कूल के बच्चों को इससे पढ़ने में में रोचकता पैदा की जा सकती है जिससे उनके ज्ञान में वृद्धि हो लिए मौके पर स्थानीय स्कूल कार्यशाला की संयोजक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला परवाणू की प्रिंसिपल कविता शर्मा ने सभी से कार्यशाला में जो सीखा उसको अपने दैनिक जीवन सहित शिक्षा देते हुए उपयोग में लाए l,सीनियर लेक्चर और रिसोर्स पर्सन अनिल शर्मा ,वरिष्ठ सहायक ,गुरदेव सिंह बी आर सी धर्मपुर से दिनेश कुमार , राजकुमार शास्त्री व 52 अध्यापक गण भी उपस्थित रहे l
फोटो कैप्शन
रावमां विद्यालय परवाणु में अध्यापकों के लिए आयोजित बिल्डिंग कैप्सिटी पर कार्यशाला के समापन पर उनको सम्मानित करते हुए l