खबर सहारनपुर से
थाना कुतुबशेर एवम थाना रामपुर मनिहारान प्रभारियों को 2 मामलों मिली जबरदस्त कामयाबी
थाना कुतुबशेर प्रभारी हदय नारायण सिंह की पुलिस टीम ने पकड़ा अपराध की दुनिया का बादशाह गैंगस्टर एक्ट का फरार बड़ा अपराधी
थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी संजीव कुमार के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम की भी शराब माफिया पर बड़ी कार्रवाई,अवैध देशी शराब के साथ शराब तस्कर गिरफ्तार
एसएसपी रोहित सिंह सजवान एवम एसपी सिटी व्योम बिंदल के दिशा निर्देश पर अपराधियों पर धड़ाधड़ कार्रवाई
अपने समय में अपराध की दुनिया का बादशाह कहे जाने वाले को कल *थाना कुतुबशेर प्रभारी हदय नारायण सिंह* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक यमुना प्रशाद ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ पीर वाले मदरसे के पास से उस समय पकड़ा,जब गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा यह बदमाश अमन पुत्र हमीद निवासी फतेह कालोनी,निकट हाजी मक्खी की रठान चेकिंग कर रही पुलिस टीम को देखते ही भाग खड़ा हुआ,जिसका पीछा करते हुए पुलिस टीम ने इसे घेराबंदी के दौरान पकड़ लिया।आपको बता दें,कि अमन धारा 307/35-ए 8 गौकशी एवम 11 पशु क्रूरता एक्ट के मामले का एक बड़ा अपराधी था,जो गैंगस्टर एक्ट लगते ही फरार हो गया था,जिसे *इंस्पेक्टर एचएनसिंह* की पुलिस टीम ने काफी मशक्कत के बाद पकड़ लिया।इसके अलावा थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी संजीव कुमार के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक संजय शर्मा ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए एक बड़े शराब तस्कर इन्द्रपाल पुत्र अन्तूराम निवासी ग्राम कपूरी थाना नकुड को चेकिंग के दौरान इस्लामनगर हरपाली मार्ग से 25 फ्रुटी अवैध देशी शराब के साथ किया गिरफतार।
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़