शहर कोतवाल ने बस स्टैंड में वाहनों की कराई जांच लोडर वाहन में सवार थे लगभग 30 से 35 लोग

✍राजेश कुमार तिवारी इंडियन टीवी न्यूज़

 

शहर कोतवाल ने बस स्टैंड में वाहनों की कराई जांच लोडर वाहन में सवार थे लगभग 30 से 35 लोग,

नशे की हालत में वाहन चलाने वालों पर भी रखी जा रही है नजर,

 

कटनी कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देश अनुसार लगातार हों रहें सड़क हादसे में अंकुश लगाने के लिए कटनी पुलिस लगातार प्रयास कर रही है इसी क्रम में कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा ने अपने स्टाफ के साथ प्रियदर्शनी बस स्टैंड में देर शाम खड़ी बसों की जांच की इस दौरान शहर कोतवाल आशीष शर्मा ने बस चालक एवं परिचालक से उनके दस्तावेज चेक करते हुए नशे के हालात में वाहन न चलने की समझाइश देते हुए साथ ही वाहन में तादात से ज्यादा सवारी न बैठावे और नियंत्रित गति से भी वाहन चलाने के लिए थाना प्रभारी आशीष शर्मा के द्वारा समझाइस भी दी गई,

Leave a Comment