विश्वविद्यालय की स्मारिका किया गया विमोचन

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने पंडित शंभूनाथ विश्वविद्यालय शहडोल के चतुर्थ दीक्षांत समारोह का मां सरस्वती की वंदना के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। इससे पहले विश्वविद्यालय की शोभा-यात्रा ने स्वस्तिवाचन के साथ सभागार में प्रवेश किया। समारोह में राज्यपाल मंगुभाई पटेल के मंच पर पधारने के बाद राष्ट्रगान जन-गण-मन धुन प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में अतिथिगण का शॉल तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया गया। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने पं. शंभुनाथ विश्वविद्यालय की स्मारिका पर केंद्रित पुस्तक का विमोचन भी किया। समारोह राज्यपाल मंगुभाई पटेल द्वारा विश्वविद्यालय के प्रतिभावान 45 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल एवं उपाधि प्रदान की गई। 

 

समारोह में कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल, कमिश्नर शहडोल संभाग सुरभि गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक अनुराग शर्मा, डीआईजी शहडोल जोन सविता सुहाने, कलेक्टर डॉ. केदार सिंह, पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव, पंडित शंभूनाथ विश्वविद्यालय के रजिस्टर डॉ. आशीष तिवारी, प्रो. प्रवीण शर्मा, प्रो. प्रमोद पांडेय सहित अन्य प्रोफेसर, जनप्रतिनिधि अधिकारी एवं बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं एवं उनके अभिभावक भी उपस्थित थे।

Leave a Comment