नदी में शव बहाने को पहुंचीं मां-बेटी गिरफ्तार

कौशिक नाग-कोलकाता नदी में शव बहाने को पहुंचीं मां-बेटी गिरफ्तार एक महिला की हत्या करने के बाद उसके शव को तीन टुकड़ों में काट कर उन्हें ट्राॅली बैग में भरकर महानगर के अहिरीटोला घाट पर नदी में फेंकने के दौरान मां-बेटी को नॉर्थ पोर्ट थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी महिलाओं के नाम फाल्गुनी घोष उर्फ पीयू (34) व आरती घोष उर्फ मिठू (55) हैं. दोनों मध्यमग्राम के बीरेश पल्ली इलाके की रहने वाली हैं. उन्होंने हाल ही में वहां किराये का घर लिया है. इधर, मृतका की पहचान सुमिता घोष उर्फ झुनू (50) के रूप में हुई है. मृतका रिश्ते में फाल्गुनी की बुआ सास बतायी जाती है. वह मूलत: असम के जोरहाट की रहने वाली थी. वह 11 फरवरी को फाल्गुनी के मध्यमग्राम स्थित घर आयी थी. शुरुआती जांच के अनुसार पैतृक संपत्ति व गहनों के बंटवारे को लेकर मां-बेटी ने मिल कर सुमिता की हत्या की है. पुलिस की जांच जारी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि दो महिलाएं अहिरीटोला घाट पर सफेद रंग की एक टैक्सी से उतरीं. उनके साथ नीले रंग का एक ट्रॉली बैग था. वह बैग इतना भारी था कि दोनों ठीक से उसे उठा भी नहीं पा रही थीं. जैसे-तैसे दोनों उस बैग को लेकर घाट पर आयीं. इसी दौरान इलाके की एक महिला की उन पर नजर पड़ी. उसने दोनों से पूछा कि बैग में क्या है. इस पर दोनों महिलाओं ने कहा कि बैग में उनके पालतू कुत्ते का शव है. वे कुत्ते का शव बैग में रख कर यहां फेंकने लायी हैं. हालांकि बैग के वजन को देख कर इलाके की महिलाओं सहित अन्य लोगों को संदेह हुआ और उन्होंने बैग खोल कर दिखाने को कहा.

इस दौरान इलाके की अन्य महिलाओं के साथ मां-बेटी का झगड़ा भी हुआ. इतने में आसपास के और लोग भी वहां पहुंच गये और उन्होंने भी बैग खोल कर दिखाने का दबाव डाला. बैग खोलते ही अंदर से तीन टुकड़ाें में एक महिला का शव मिला. उसका सिर धड़ व पैर अलग-अलग थे. लोगों ने नॉर्थ पोर्ट थाने की पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया. उनसे प्राथमिक पूछताछ के बाद पुलिस ने कहा कि यह मामला हत्या का है और सबूत नष्ट करने के लिए शव को पानी में फेंकने की योजना बनायी गयी थी.

Leave a Comment