मासलपुर सीलौती गांव में विवाहिता की मौत एवं दूसरे दिन पति का शब पेड़ पर लटका हुआ मिला

मासलपुर सीलौती गांव में विवाहिता की मौत एवं दूसरे दिन पति का शब पेड़ पर लटका हुआ मिला।

 

 

 

करौली जिले के मासलपुर के पास सीलौती गांव में एक 25 वर्षीय महिला की सोमवार देर रात शाम जलने से मौत हो गई।इधर विवाहिता के भाई ने पति व सास के खिलाफ उसकी बहन को दहेज के लिए प्रताड़ित करने तथा जलाकर हत्या करने की रिपोर्ट मासलपुर थाने में दर्ज कराई है। विवाहिता की मौत की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।और शब को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।जिसके बाद महिला के पीहर पक्ष के लोग सालोती गांव पहुंचे।और थाना अधिकारी नीरज कुमार शर्मा ने बताया कि मृतका महिला कृष्णा जाटव है दूसरे दिन मंगलवार को उसके पति राजवीर का शब सूरौठ थाना क्षेत्र के हरीरामपुरा के जंगलों में पेड़ से लटका हुआ मिला। इधर मंगलवार को पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा कर मृतका महिला का शब पीहर पक्ष के लोंगो सौप दिया एवं थाना अधिकारी ने बताया कि हिंडौन सिटी के सालमपुरिया गांव निवासी मृतका के भाई जलधारी जाटव ने पति राजवीर जाटव एवं सास रामदेई के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। प्राथमिकी में बताया गया है कि उसकी बहन कृष्णा की वर्ष 2021 में राजवीर के साथ शादी हुई थी। मृतका के अभी तक कोई बच्चे नहीं थे। घर में पती व सांस के अलावा कोई नहीं था। शादी के बाद से ही पति व सास उसकी बहन को दहेज व अन्य बातों को लेकर आए दिन परेशान करते थे।आरोपियों ने उसकी बहन की जलाकर हत्या कर दी।उसकी मौत के बाद पति व सास घर छोड़कर भाग गए।और पुलिस थानाधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज है और जांच शुरू कर दी गई है।

 

 

जिला रिपोर्टर नरेश कुमार जाटव केलादेवी करौली राजस्थान

Leave a Comment