कलयुगी बेटे ने शराब को पैसे नहीं देने पर अपनी मां की गला घोट कर हत्या कर दी

करौली जिले की हिंडौन तहसील के सिकंदरपुर गांव में दिल दहला देने बाली वारदात सामने आई। शराब के लिए पैसे नहीं देने पर बेटे ने अपनी 60 वर्षीय मां की हत्या कर दी।और शब को दो किलोमीटर दूर सरसों के खेत में 3 फीट गहरे गड्ढे में दफना दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने एफएसएल टीम की मदद से रात 8:00 बजे शब बरामद कर लिया।दूसरी ओर पुलिस ने पूछताछ के लिए आरोपी को हिरासत में ले लिया एवं एएसपी सत्येंद्र पाल सिंह के अनुसार सिकंदरपुर निवासी दयाल जाटव ने शराब के लिए अपनी मां से ₹3000 मांगे।माने इनकार किया तो उसने मारपीट करके गला दबा दिया और 23 फरवरी की रात 1:00 बजे लखन बाई जाटव अपने गेहूं के खेत में सो रही थी।इसी दौरान दयाल वहां पहुंचा और पैसे मांगने लगा मां के मना करने पर उसने बेरैहमी से पीटा गंभीर चोट लगने के बाद गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात को छुपाने के लिए 200 मीटर दूर सरसों के खेत में 3 फीट गड्ढा खोदकर शब को गाढ़ दिया। दो दिन तक परिजन महिला को तलाशते रहे एवं 25 फरवरी को आरोपी के नशे की हालत में भाभी जी के सामने हत्या की बात खोल दी इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और हिंडौन डीएसपी गिरधर सिंह सदर थाना प्रभारी देवेंद्र शर्मा एएसआई अशोक कुमार और रजन लाल मौके पर पहुंचे।और पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया।पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।और मृतका के दूसरे बेटे भूर सिंह ने पुलिस थाने मे रिपोर्ट दर्ज कराई है और आरोपी हरदयाल जाटव शराब का आदी था एवं अविवाहित है शराब के ₹3000 की उधारी चुकाने के लिए मां से पैसे मांग रहा था।मना करने पर हत्या कर दी 2 दिन तक किसी को कुछ नहीं बताया मंगलवार को शराब के नशे में भाभी जी को सच बतादिया दिया उसके बाद पूरा मामला खुल गया।

 

*जिला रिपोर्टर नरेश कुमार जाटव कैला देवी करौली राजस्थान*

Leave a Comment