ब्यूरो चीफ सुंदरलाल
जिला सोलन,कसौली के हेरिटेज मार्किट से मशोबरा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तक सड़क मार्ग के नवीनीकरण का कार्य आखिरकार शुरू हो गया है । अंग्रेजी शासन काल के समय बने इस सड़क मार्ग की हालात इतनी दयनीय थी कि वाहन तो क्या यहां पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था । पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह ने कसौली के महान लेखक खुशवंत सिंह नाम पर इस सड़क मार्ग को ट्रैक मार्ग का निर्माण करने के लिए आधार शिला रखी थी किन्तु समय पर उचित बजट व्यवस्था नहीं हो सकी और न ही सड़क मार्ग की भूमि प्रदेश लोकनिर्माण विभाग के नाम हो पाई थी जिसके कारण इस सड़क का नवीनीकरण का कार्य शुरू न हो पाया था । परन्तु वर्तमान विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने इस इस सडक मार्ग की भूमि की बाधा दूर की बल्कि उचित बजट प्रदान कर सड़क का नवीनीकरण कार्य आरंभ करवा दिया है ।बता दें कि कसौली तहसील मुख्यालय के जोड़ने वाला यह सड़क मार्ग सुधरने से न केवल तहसील मुख्यालय पहुंचने की सुविधा मिल जाएगी बल्कि यहां पर पर्यटकों को भी इस मार्ग से कसौली घूमना आसान हो जाएगा उधर अधिशासी अभियंता लोकनिर्माण विभाग मंडल कसौली के गुरमिंदर राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सड़क पर अस्सी लाख रुपयों खर्च किए जाएंगे ,मार्ग के कार्य शुरू होने से स्थानीय पूर्व पार्षद एवं वरिष्ठ नागरिक कृष्णा मूर्ति , देविंद्र गुप्ता, शेष पाल शर्मा, भूपेंद्र सिंह लक्की, मनमोहन कंवर, विक्की, एवम् मोंटी ने विधायक विनोद सुल्तानपुरी व लोकनिर्माण मंत्री विक्रमादित्य , तथा मुख्यमंत्री सुखबिंदर सिंह सुखु आभार व्यक्त किया है।