
रेघड़ा महादेव मंदिर पर आयोजित मेले में उमड़ी भारी भीड़
दुद्धी सोनभद्र।विन्ढमगंज थाना क्षेत्र के घिवही गांव में एनएच 39 रांची रीवां राष्ट्रीय मार्ग पर स्थित रेघड़ा महादेव मंदिर पर महाशिवरात्री पर भव्य मेले का आयोजन प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आयोजित किया गया ।जहां हजारों की संख्या में लोगों की उमड़ी पड़ी । मेला लगाने का परंपरा पीछले सैकड़ों सालों से चली आ रही है जो आज भी विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों का आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। सैकड़ो वर्ष पहले झारखण्ड राज्य के नगर उंटारी के राजा भैया साहब को मुरलीधर बाबा बंशीधर ने स्वप्न में दर्शन देकर बताया था कि में कनहर नदी तट की शिवपहाड़ी पर स्थिति हूं और मुझे यहां से ले चलो उसी समय जब राजा ने शिव पहाड़ी से बाबा बंशीधर को हाथी पर सवार कर नगर उंटारी के लिए लेकर जा रहे थे तो हाथी रेघड़ा महादेव मंदिर स्थान पर आकर बैठ गया था। जो शिवस्थापना की मन्नत पर हाथी आगे बढ़ा था और जहां हाथी बैठा वहां भगवान शिव की स्थापना की गई। तब से लेकर आज तक यह मेला लगाने की परंपरा चली आ रही है।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह