
उरई(जालौन):
सर्वजन सुखाय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बुंदेलखंड के दौरे पर:
सर्वजन सुखाय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद यादव (पूर्व विधायक ) पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विवेक यादव आज बुंदेलखंड के जनपद जालौन के उरई में अपने पुराने साथी भगवान सिंह यादव के आवास पर पहुंचे यहां पर जिम्मेदार साथियों के बीच अपनी पार्टी की नीतियों और सिद्धांतों के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि सर्वजन सुखाय पार्टी की स्थापना गरीब और वंचित समाज को सामाजिक न्याय एवं आर्थिक आजादी दिलाने के लिए हुई है । सर्वजन सुखाय पार्टी बिना किसी तुष्टिकरण के सभी जाति एवं धर्म को मानने वाले लोगों में भाईचारा स्थापित करते हुए किसान, नौजवान, मजदूर, गरीब वर्ग के लोगों को हक -अधिकारों को दिलाने और उनके जीवन को सुखमय बनाने के लिए काम कर रही है । उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी किसी एक विशेष जाति, धर्म एवं वर्ग की राजनीति में ना बंधकर सम्पूर्ण वर्गों के सामाजिक आर्थिक शैक्षिक विकास हेतु काम कर रही है । प्रदेश अध्यक्ष विवेक यादव ने कहा कि हमारी पार्टी का उद्देश्य है कि प्रदेश में शिक्षा चिकित्सा सभी के लिए मुफ्त हो, 65 बर्ष के ऊपर की आयु वाले सभी कैटेगरी के गरीब बुजुर्गों को बीस हजार रुपए वृद्धावस्था पेंशन के रुप में दिये जायें जिससे गरीब आदमी को जीवन जीने में कोई दिक्कत ना हो ।
बहुत जल्द उनकी पार्टी बुंदेलखंड के सभी सातों जिलों में अपना संगठन बनाकर सर्वजन समाज के संवैधानिक हक अधिकारों को दिलाने की लड़ाई सड़क पर लड़ने का काम करेगी । इस मौके पर भगवान सिंह यादव ऐर, जुझार सिंह राजपूत प्रधान ऐर, गजराज सिंह यादव टोड़ी फतेहपुर,, नरेन्द्र कुशवाहा, भूपेंद्र कुशवाहा, इकबाल खान, कुलदीप सिंह यादव परासनी, भगवानदीन यादव लैकूपुर योगेश द्विवेदी आदि लोग मौजूद रहे ।
(अनिल कुमार ओझा ब्यूरो प्रमुख
उरई-जालौन) उ.प्र.