नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो हजारीबाग
बेरोजगार युवाओं को बेहतर भविष्य प्रदान करने हेतु जिला स्तरीय रोजगार सृजन मेला 2025 का होगा आयोजन
01 मार्च 2025 को पैराडाईज रिसॉर्ट में आयोजित होगी रोजगार सृजन मेला 2025
ग्रामीण विकास विभाग, झारखंड सरकार एवं जेएसएलपीएस द्वारा बेरोजगार युवाओं को बेहतर भविष्य प्रदान करने हेतु दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय रोजगार सृजन मेला 2025 का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार सृजन मेला का आयोजन स्थानीय पैराडाईज रिजॉर्ट, कार्मल स्कूल के नजदीक दिनांक 01 मार्च 2025 को रोजगार सृजन मेला 2025 प्रस्तावित है।
जेएसएलपीएस के जिला कार्यक्रम प्रबंधक ने बताया कि विगत 15 नवंबर 2024 से 15 नवंबर 2025 तक 4वें जनजातीय गौरव दिवस मनाने का निर्देश प्राप्त हुआ है। इस संदर्भ में पूरे जिले में ग्रामीण क्षेत्रों के जनजातीय व अन्य बेरोजगार युवक- युवतियों को रोजगार के अवसर मुहैया कराने हेतु रोजगार सृजन मेला का आयोजन किया जाना है।
ग्रामीण विकास विभाग, झारखंड सरकार एवं जेएसएलपीएस के संयुक्त प्रयास से रोजगार सृजन मेला 2025 का आयोजन कर बेरोजगार युवाओं के भविष्य को बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। बेरोजगार युवाओं के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। बेरोजगार युवा इस अवसर का लाभ उठकर अपने भविष्य को एक उचित दिशा प्रदान कर सकते हैं।