रिपोर्टर_कृष्णा साहू
महुल जगवाली बुजुर्ग का शव बरामद, मृतक के बेटे ने थाने में दी शिकायत, कहा- उसके पिता की हत्या कर दी गई है। ऐसी ही घटना उमरकोट ब्लॉक के बेनारा पंचायत अंतर्गत नुआगुड़ा गांव में देखने को मिला है. कल शाम को मेरे पिता को उसी गांव के मकुंद गौड़ नामक व्यक्ति ने फोन किया और उसके साथ बील के पेड़ के नीचे खाना-पीना किया, परिवार के लोगों को संदेह है कि मकुंद गौड़ ने मेरे पिता की हत्या कर दी है, आज सुबह मृतक वृद्ध के साथ रहे युवक ने हत्या की सूचना परिवार को दी और हत्या के बाद परिवार के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और संदेह के आधार पर मकुंद गौड़ को हिरासत में ले लिया. परशु गौड़ ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, शिकायत मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर गई और मकुंद गौड़ को थाने लाया गया और पुलिस जांच कर रही है. नबरंगपुर जिला उमरकोट से कृष्ण साहू की रिपोर्ट इंडियन टीवी न्यूज।