खबर सहारनपुर से
थाना सदर बाजार,थाना गागलहेडी,थाना जनकपुरी एवम थाना गंगौह प्रभारियों की बडी कार्रवाई
थाना सदर बाजार प्रभारी सुबे सिंह के कुशल निर्देशन में उनकी पुलिस टीमो को 2 मामलों में मिली जबरदस्त कामयाबी
थाना सदर बाजार प्रभारी सुबे सिंह की पुलिस टीम की बड़ी कार्रवाई,2 शातिर वाहन चोर,चोरी के स्कूटर के साथ गिरफ्तार
इंस्पेक्टर सुबे सिंह की पुलिस टीम की दूसरी बड़ी कार्रवाई,नाबालिग लड़की के साथ घर में घुसकर छेड़छाड़ करने वाला लकड़ी के पुल के पास से हुआ गिरफ्तार
थाना गागलहेडी प्रभारी सुरेश कुमार के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने भी पकड़े 2 गौकशी करने वाले,स्कूटी,देशी तमंचा,कारतूस एवम गौकशी के उपकरण हुए बरामद
थाना जनकपुरी प्रभारी सतेन्द्र नागर के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने भी जिला पंचकूला हरियाणा से एक जालसाज को किया गिरफतार
थाना गंगौह प्रभारी रोजन्त त्यागी के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने,किया छिनैती की घटना का सफल अनावरण,दो लूटेरे पर्स,नकदी,आधार कार्ड एवम बाईक के साथ गिरफ्तार
एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी व्योम बिंदल एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देशो के चलते जनपद भर में अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई
अपनी तेज तर्रार कार्रवाई से लूट/डकेती/मर्डर/नशा तस्करी/छेड़छाड़/रेप एवम वाहन चोरी की घटनाओं के धड़ाधड़ खुलासे करने वाले इंस्पेक्टर थाना सदर बाजार सुबे सिंह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक दीपक कुमार एवम निर्मल सिंह ने अपनी पुलिस टीम के साथ चंद ही घंटों में वाहन चोरी की घटना का जोरदार खुलासा करते हुए 2 शातिर वाहन चोरो सागर पुत्र जसवीर निवासी पंत विहार कालोनी एवम आदित्य उर्फ सागर पुत्र नाथी राम निवासी कांशीराम कालोनी पेपर मिल को रेलवे अंडरपास से चोरी के स्कूटर के साथ किया गिरफतार।आपको बता दें,कि इन दोनों शातिर वाहन चोरों ने यह स्कूटर चंद ही घंटे पहले रामनगर पठानपुरा निवासी संतोष कुमार का चुराया था,जिस मामले पर थाना सदर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इन दोनों शातिर चोरों को चोरी के स्कूटर के साथ पकड़ लिया।जबकि इंस्पेक्टर सुबे सिंह की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक सुशील कुमार ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से दूसरी बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए घर में घुसकर एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ करने वाले वहशी दरिंदे रहमान पुत्र परवान उर्फ फरमान निवासी आरके पुरम को छेड़छाड़ का मुकदमा पंजीकृत होने के चंद ही घंटों बाद लकड़ी के पुल के पास से किया गिरफतार।इसके अलावा थाना गागलहेडी प्रभारी सुरेश कुमार के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर उपेन्द्र सिंह एवम प्रमोद कुमार ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए दो ऐसे गौकशो शमशाद पुत्र शहजाद एवम रहमान उर्फ रमजानी पुत्र अब्बास दोनों ही निवासी ग्राम हरौडा को बैगमपुर के पास स्थित भगवानपुर रोड से चैकिंग के दौरान गिरफ्तार किया,जिनके द्वारा 26 फरवरी को गांव नल्हेडा वेद बेगमपुर के पास स्थित एक बाग मे गौकशी की घटना को अंजाम दिया गया था।जिनके पास से पुलिस ने बेइंतहा गौकशी के उपकरण,देशी तमंचा,कारतूस एवम स्कूटी भी बरामद की।और यही नहीं यह दोनो बड़े अपराधी पहले भी गौकशी सहित अन्य जघन्य मामलों में जेल जा चुके हैं।इसके अलावा थाना जनकपुरी प्रभारी सतेन्द्र नागर की पुलिस टीम अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए फर्जी दस्तावेज तैयार विदेशी कम्पनी में निवेश करने के नाम धोखाधड़ी कर 2024 से फरार एक जालसाज मुनीश बड़ौला पुत्र अमरदेव बड़ौला निवासी फ्लेट नम्बर 1004 हैवो अपार्टमेंट जीएच-2,बी ब्लाक 10 फ्लोर सैक्टर थाना एमडीसी जनपद पंचकूला हरियाणा को उसी के घर से छापेमारी के दौरान किया गिरफतार।आपको बता दें,कि मुनीश बड़ौला ने अपने साथियों के साथ मिलकर विदेशी कम्पनी के नाम पर प्रकाश पुरम कालोनी निवासी सुमित रामपाल व इसके भाई विनित रामपाल से 21 लाख 5 हजार रूपए धोखाधड़ी करते हुए ठगे थे।जिसके विरुद्ध थाना जनकपुरी मे सन 2024 में धोखाधड़ी का मामला भी पंजीकृत हुआ था।जिस मामले में मुनीश बड़ौला फरार चल रहा था।जिसे जनकपुरी पुलिस ने उसी के घर से गिरफ्तार किया।इसके अलावा *थाना गंगौह प्रभारी रोजन्त त्यागी* के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक नीरज कुमार एवम जीतेन्द्र सिंह ने भी अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए एक महिला गुलीस्ता के साथ 2 बाईक सवारों द्वारा की गई छिनैती की घटना का सफल अनावरण करते हुए कल चेकिंग के दौरान 3 शातिर लूटेरों शुभम पुत्र अरविंद, प्रवीण पुत्र नाहर सिंह एवम सागर पुत्र संजय तीनों ही निवासी ग्राम दूधला को वादियां के आधार कार्ड,नकदी 6800 एवम लूट की घटना में प्रयुक्त बाईक के साथ चैकिंग के दौरान वजीरपुर तिराहे से किया गिरफतार।