खबर सहारनपुर की राय वाला कपड़ा मार्केट से
सहारनपुर: रायवाला क्लॉथ मार्केट एसोसिएशन चुनाव फर्जी वोट के विवाद में स्थगित
सहारनपुर रायवाला क्लॉथ मार्केट एसोसिएशन के चुनाव से एक दिन पहले फर्जी वोट को लेकर हंगामा हो गया। एक गुट के प्रत्याशियों के समर्थकों ने फर्जी वोटिंग की आशंका जताते हुए चुनाव का विरोध किया। विवाद बढ़ने पर पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा, जिसके बाद व्यापारियों को किसी तरह शांत कराया गया। चुनाव अधिकारी, संरक्षक और व्यापारियों की बैठक के बाद चुनाव स्थगित करने का निर्णय लिया गया।
एसोसिएशन के संरक्षक बब्बल कपूर के अनुसार, चुनाव में 876 मतदाता थे, लेकिन 60 ऐसे नाम हटाए गए जो अब बाजार में कारोबार नहीं कर रहे थे। अध्यक्ष पद के लिए अजय कालड़ा और अंतरिक्ष अरोड़ा, महामंत्री पद के लिए संजय अरोड़ा और राजकुमार सेतिया, तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए दीपक सचदेवा और पवन के बीच मुकाबला होना था।
गुरुवार को एक पक्ष के समर्थकों ने आरोप लगाया कि लगभग 100 फर्जी मतदाताओं से मतदान कराने की योजना बनाई जा रही थी। विरोध के दौरान दोनों पक्षों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। प्रतिद्वंद्वी पक्ष ने आरोपों को नकारते हुए कहा कि हार की आशंका के चलते जानबूझकर हंगामा किया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली मंडी पुलिस मौके पर पहुंची और माहौल शांत कराया। देर शाम दोनों पक्षों ने चुनाव अधिकारी और संरक्षक से संपर्क कर स्थिति पर चर्चा की। बब्बल कपूर ने बताया कि चुनाव फिलहाल स्थगित कर दिया गया है, और नई तिथि जल्द घोषित की जाएगी।
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़