इंडियन टीवी न्यूज
सुशील चौहान 【बरघाट】
सिवनी मुख्यालय में बिंझावाड़ा स्थित खाद्य आपूर्ति विभाग की कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी और सेल्समैन को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते जबलपुर लोकायुक्त ने रंगे हाथ पकड़ा है।यह कार्यवाही शुक्रवार दोपहर 2:15 बजे जबलपुर लोकायुक्त टीम ने की।
जानकारी के अनुसार कारीरात गांव के निवासी संत कुमार कनौजिया ने लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी आदर्श स्वसहायता समूह चलाती हैं और धान खरीदी का काम करती हैं। खाद्य आपूर्ति विभाग की कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ज्योति पटले ने धान खरीदी में कमीशन के रूप में 23 हजार रुपए मांग की थी ।इसके अलावा खरीदी पूरी होने के बाद स्टॉक चेक कर घटाने के एवज में 20 हजार रुपए की ओर मांग की थी।इस तरह से कुल 43 हजार की मांग की गई थी संत कुमार कनोजिया की बिनती करने पर सौदा 40 हजार रुपए में तय किया गया।
लोकायुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ज्योति पटले और सेल्समैन कैलाश सनोडिया को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। डीएसपी दिलीप कुमार झरबड़े के नरेश बहरा सहित 8 सदस्यीय टीम ने यह कार्रवाई की। मामले की जांच जारी है।।