
नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो हजारीबाग
हजारीबाग यूथ विंग सेवा के क्षेत्र में रच रहा है नित नई कीर्तिमान..!
हजारीबाग: हजारीबाग यूथ विंग संस्था के संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन, अध्यक्ष करण जायसवाल सहित तमाम पदाधिकारी की सक्रियता के बदौलत हजारीबाग की धरती पर सेवा के क्षेत्र में नित कई कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। साल 2024-25 का अबतक का हजारीबाग की धरती पर सबसे बड़ा एक दिवसीय महा रक्तदान शिविर का सफल आयोजन आज लक्ष्मी सिनेप्लेक्स सभागार में किया गया। जिसमें 200 यूनिट रक्त संग्रहण का लक्ष्य निर्धारित है और अबतक करीब 100 यूनिट का संग्रहण हो चुका है ।
इस महा रक्तदान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने यहां पहुंचकर स्वैच्छिक रक्तदान करने वाले सभी जाबाज रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया और उनके इस महादान के लिए उनके दिलेरी को सलाम किया। सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि रक्तदान ऐसा महादान है जो किसी जरूरतमंद के जीवनरक्षा के साथ उनके शरीर में लहू बनकर दौड़ते हुए सहयोग करने का सुअवसर प्रदान करता है। उन्होंने हजारीबाग यूथ विंग के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि मानवता की सेवा के लिए जो आपकी संस्था की जनकल्याणकारी सेवा कार्यों को समाज हमेशा याद रखेगा। लॉट में रक्त संग्रहण कर थैलेसीमिया पीड़ित सहित आपातकाल और अन्य जरूरतमंद मरीजों के लिए संजीवनी का कार्य किया जा रहा है। सांसद ने आयोजक और रक्त संग्रहण में जुटे स्वास्थ्यकर्मियों तथा एनसीसी कैडेट्स का भी हौसला बढ़ाया ।
यह महा रक्तदान शिविर अभी जारी है….!!