
खबर सहारनपुर नगर निगम से
नगर निगम सहारनपुर का मूल बजट कार्यकारणी समिति में वर्ष 2025=2026 व्यय का 581करोड़ 13लाख का हुआ पास पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर ने गृहकर/जलकर की गिरती आय बढ़ते व्यय पर,GIS सर्वे में हाउस tax का 3 सालों का बिल भेजने लोगो पर ज्यादा tax थोपने, घुनना महेश्वरी गांव में अपविष्ट निस्तारण की 10एकड़ भूमि का खसरा खतौनी में नाम दर्ज ना होने,3 साल से एक स्थान पर जमे लिपिकों के परिवर्तन पटल,सफाई कर्मचारियों की पूर्ति हेतू,नगर में मीट सप्लाई हेतू आवश्यकतानुसार कमेले के संचालन हेतू ,10करोड़ 75 लाख डीजल खर्च पर,मेला प्रदर्शनी के नाम पर 40लाख खर्च पर अक्टूबर में हुए मेला गुघाल में पार्षद/कमचारियों के पारितोषिक ना मिलने पर, कुत्तों के बाध्यकरण पर 60 लाख खर्च फिर भी कुत्तों के आतंक पर, मीट और आरा मशीन के लाइसेंस शुल्क को कम करवाने पर की जोरदार बहस बोले मेयर और नगर आयुक्त होगी कार्यवाही!
नगर निगम सहारनपुर की कार्यकारणी में वर्ष 25,26का मूल बजट व्यय का 581करोड़ 13लाख लाख का हुआ पारित पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर ने की जोरदार बहस पार्षद मंसूर बदर ने सवाल किया कि पूर्व में कार्यकारणी की मीटिंग29.10.24 को हुई थी आज 4माह के बाद मीटिंग हो रही है जबकि उत्तर प्रदेश नगर निगम अधिनियम की 1959 की धारा 89 में स्पष्ट है कि कार्यकारणी की मीटिंग प्रत्येक माह हो,मंसूर बदर ने गृहकर/जलकर की गिरती आय और बढ़ते व्यय पर चिंता जताते हुए कहा कि पिछले वर्ष इस दिनांक तक 29 करोड़ की आय हाउस tax से हुई थी परन्तु आज की तारीख तक मात्र 21 करोड़ की आय हुई है जबकि GIS बिल भी बांटे जा रहे है मंसूर ने GIS सर्वे पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब आज दिनांक तक GIS ने निगम को सर्वे की रिपोर्ट नहीं दी है तो कैसे निगम लोगो को 3 साल के गृहकर जलकर के बिल भेज सकता है जब सर्वे हो पूरा नहीं हुआ और उसमें भी भ्रष्टाचार हुआ है मंसूर बदर ने आय के मद को एक साथ जोड़ने पर भी प्रश्न किया उन्होंने कहा कि जब आय पक्ष को एक साथ जोड़ दिया जाएगा तो कैसे पता चलेगा कि किस विभाग से कितनी आय हुई है?मंसूर बदर ने जलकर/गैराज /उद्यान/विविध व्यय के व्यय पक्ष पर सवाल उठाते हुए पूछा कि डीजल व्यय को एक साथ क्यों रखा गया है अलग अलग विभाग से अलग अलग डीजल का खर्च क्यों नहीं डाला गया है कैसे पता चलेगा कि किस विभाग ने कितना डीजल खर्च किया है? पार्षद मंसूर बदर ने कुत्तों के बाध्यकरण पर 30.11.24 तक 60 लाख खर्च पर सवाल उठाते हुए पूछा कि इससे नगर को क्या फायदा मिल रहा है कुत्तों का शहर में आतंक है पुल कंबोह,शाहनूरजी,सराय शाहजी,सराय हिसामुद्दीन,आनंद नगर आदि में कुत्तों ने जीना मुहाल किया है मंसूर ने पार्क बाउंड्री पर 41लाख व्यय नजारात पर 52 लाख व्यय,मेला प्रदर्शनी पर 40 लाख व्यय पर सवाल उठाते हुए पूछा कि आज दिनांक तक मेला गुघाल के परितोष पार्षदों और कर्मचारियों को नहीं मिले है? डीजल पर 10 करोड़ 75 लाख पर भी सवाल उठे,पार्षद मंसूर बदर ने जलकल में एक विभाग में एक छत के नीचे दो नियमों पर भी सवाल उठाए की कैसे जालसाजी कर दो फर्मों को अलग अलग सज़ा दो है दोनों को ब्लैक लिस्ट किया जाए पार्षद मंसूर बदर ने अपविष्ट के लिए ग्राम घऊना महेश्वरी में निगम द्वारा खरीदी 10 एकड भूमि का नाम आज तक खसरा खतौनी में ना चढ़ने पर सवाल उठाया और कहा कि ऐसे ही प्रकाण में लिंक रोड पर हम लोग बेशकीमती जमीन का मुकदमा सुप्रीम कोर्ट से हार चुके है इसका जिम्मेदार कौन है?नगर और 32 गांवो में सफाई कर्मचारियों की कमी खासकर वार्ड 43 में 17 कमचारियों की कमी का मुद्दा भी उठाया पार्षद मंसूर बदर ने नगर आयुक्त से कहा कि तीन तीन नगर आयुक्त ट्रांसफर हो गए है परंतु एक एक लिपिक 5 से 7 सालों से एक ही पटल पर क्यों जमे है पार्षद मुकेश गक्कड़ ने भी निगम की गिरती आय पर प्रश्न किए पार्षद सीमा कात्यान ने अपविष्ट संचालन पर बहस की पार्षद नीरज शर्मा ने डीजल व्यय पर बहस की पार्षद राजेंद्र कोहली ने हाउस tax मुद्दे पर बहस की पार्षद दिग्विजय सिंह और अनुज जैन ने सफाई कर्मचारियों की कमी और हाउस टैक्स में gis मुद्दे पर बहस पार्षद संजय सैनी ने कोर्ट रोड के नीचे जाम का मुद्दा उठाया नगर आयुक्त संजय चौहान ने कहा कि जल्द ही ऐसा tax काउंटर बनाया जा रहा है कि जो भी शहरी अपना बिल निगम में जमा कराने आयेगा उसको स्क्रीन के माध्यम से सामने अब दिखाई देगा कि कितना बकाया है कितना tax है नगर आयुक्त संजय चौहान ने विस्तार से पार्षदों को निगम की आय बढ़ाने के विषय में बताया मेयर डॉक्टर अजय सिंह ने कहा कि हाउस टैक्स विभाग की बहुत शिकायतें आ रही है मेयर ने सीटीओ अधिकारी से प्रश्न किए कि आपका सॉफ्टवेयर कौन चलाता है कैसे बिल कम हो जाते है मेयर डॉक्टर अजय सिंह ने कहा कि लोगो ने विश्वास कर उनको भेजा है ऐसा कोई काम नहीं होना चाहिए जिससे आम लोगों का शोषण हो यदि ऐसा किसी ने किया तो उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही होगी मीटिंग में सभी विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद रहे मीटिंग 4 घंटे से ज्यादा चली!
रिपोर्टर रमेंश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़