राजस्थान करौली के प्रसिद्ध कैलादेवी आस्था धाम में 27 मार्च से शुरू होने वाले कैलामाता चैत्र लक्की मेले की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन इस बार ज्यादा अलर्ट है। गत वर्षो में मेले के दौरान रही कमियों और व्यवस्थाओं से सबक लेकर प्रशासन इस बार मेले में श्रद्धालुओं की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखने पर जोर दे रहा है। हर बार मेले में गंदगी की समस्याओं से होने वाले परेशानियों के मध्य नजर इस बार सफाई का विशेष ध्यान रहेगा।कैलादेवी के रास्ते की आधा दर्जन ग्राम पंचायतो को एक-एक लाख रुपए की राशि सफाई के लिए विशेष रूप में जारी की जाएगी। मेल तैयारी को लेकर मंगलवार को कलेक्टर नीलाभ सक्सेना व पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी कैलादेवी पहुंचे। और अब तक की गई तैयारीयों का जायजा लिया।और मंदिर परिसर में साफ सफाई, आपातकालीन विकास द्वारा में सीसीटीवी कैमरा का कंट्रोल रूम, कचरा निस्तारण, कालीसिल नदी की सफाई ,कार पार्किंग अस्थाई रोडवेज बस स्टैंड प्राइवेट बस स्टैंड पार्किंग स्थल, बाईपास प्रवेश व निकास की व्यवस्था मंदिर परिसर में पेयजल हवा सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का जायज लिया।मेले से संबंधित व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। और कलेक्टर ने केला देवी स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कैलादेवी मेला व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों की बैठक में कहा कि जिन अधिकारियों को मेला संबंधी जिम्मेदारियां दी गई है जिसको समय पर पूरा करें। जिससे श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हो कलेक्टर ने मेले के दौरान पार्किंग स्थल पर साइन बोर्ड लगाने व निर्धारित शुल्क से ज्यादा शुल्क वसूलने पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। और बैठक में पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने कहा कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पर्याप्त पुलिस जाता रहेगा। बैठक में एएसपी गुमानराम, सीईओ शिवचरण मीणा सीएमएचओ डॉक्टर दिनेश चंद मीणा एसडीएम प्रेमराज मीना, नगर परिषद आयुक्त धर्मेंद्र वर्मा, तहसीलदार महेंद्र सिंह, विकास अधिकारी अजीत सिंह, कैलादेवी उपाधीक्षक मीना मीणा, कैलादेवी मंदिर ट्रस्ट प्रबंधक सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय की सहायक निदेशक धर्मेंद्र मीणा, कैलादेवी मंदिर ट्रस्ट के मुख्य परिचालन अधिकारी विवेक त्रिवेदी, प्रबंधक प्रशासनिक चंद्रकांत कुडतकर, कार्यकारी अधिकारी किशनपाल सिंह जादौन प्रबंधक विधिक गोपाल लाल शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।और कलेक्टर एसपी ने मेले के दौरान सड़क के किनारे लगाए जाने वाले भंडारों को सड़क से 30 मी दूर लगवाने वी भंडारों के पास कचरा निस्तारण पात्र रखने को कहा। सीएमएचओ को चिकित्सा व्यवस्था एवं दवाइयां की उपलब्धता अनुसूचित करने कालीसिल नदी के घाटों पर पर्याप्त गोताखोर रखना।कैलादेवी तक मार्ग में फुटपाथ पर हो रहे अतिक्रमण को पुलिस सिनिवि एवं पंचायतीराज को समन्वय स्थापित कर हटाने के निर्देश दिए।
इंडियन टीवी न्यूज़ जिला रिपोर्टर नरेश कुमार कैलादेवी करौली राजस्थान